आनंद में आनंद से मनाया बसंत पंचमी और मातृ पितृ दिवस
सन्मति एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा में बड़े ही धूमधाम से बसंत पंचमी और मातृ पितृ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे श्रीमती दीपाली दिनेश जैन ने माता-पिता और गुरु के महत्व का बखान किया।साथ ही माता-पिता को संसार का प्रथम गुरु बताया। कार्यक्रम में पालकों का सहभागिता सराहनीय रहा। आए हुए पालकों को शाला परिवार की ओर से श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल में माता-पिता की उपस्थिति पाकर बच्चे काफी हर्षित हुए और अपने प्रथम गुरु माता-पिता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष नोपचंद जैन, उपाध्यक्ष प्रतीक जैन, सचिव रवि जैन ,कोषाध्यक्ष दिनेश जैन , मिश्रीलाल जैन, संदीप जैन, श्रीमती प्रभा जैन, शाला के प्रबंधक हीराचंद राखेचा, प्राचार्य अनिल थॉमस , प्रधानपाठिका श्रीमती नोम साहू ,वीके साहू एवं समस्त शिक्षक उपस्थित थे।