दल्ली राजहरा: शाला गांधी विद्या मंदिर में मनाया गया बसंत पंचमी एवं मातृ-पितृ दिवस
शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय में आज 14 फरवरी को बसंत पंचमी एवं मातृ-पितृ दिवस पर शाला में माँ सरस्वती की वंदना पूजा अर्चना कर और शाला में उपस्थित छात्रों के पालकों की आरती उतार कर मातृ-पितृ का सत्कार कर इस पावन पर्व आरंभ किया गया था ।
इस विशेष दिवस पर शाला संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू ने छात्रों को बसंत पंचमी त्यौहार की महत्ता एवं हमारे जीवन के सफलता में, सुख - ऐश्वर्य और बहुत सी सुविधाएं प्रदान करने वाले हमारे माता - पिता के समर्पण से छात्रों को अवगत कराया तथा उनके प्रति सदैव प्रेम और सम्मान रखने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में शाला के शिक्षक प्रदीप बंसोड़े , प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता, एल. के. धलेंद्र, कु. देवी रंगारी, कु. दिनेश्वरी साहू, श्रीमती बी. के. सार्वा, युवराज साहू , श्रीमती पूजा साहू, श्रीमती एल. मरकाम, कु. दिव्या तिवारी, कु. प्रीति साहू, कु. अंजू निषाद, कु. मधु मिश्रा, कु. हेमलता साहू, कु. साक्षी बोरकर, श्रीमती रीना गुप्ता एवं शाला परिवार के अन्य सदस्यगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।