मिल्डस्टोन अपार्टमेंट्स (अमलीडीह) के मकान मालिक इशनिया ग्रुप बिल्डर से परेशान.!! जल्द ही मुख्यमंत्री से मिल कर करेंगे शिकायत.!!

मिल्डस्टोन अपार्टमेंट्स (अमलीडीह) के मकान मालिक इशनिया ग्रुप बिल्डर से परेशान.!! जल्द ही मुख्यमंत्री से मिल कर करेंगे शिकायत.!!

मिल्डस्टोन अपार्टमेंट्स (अमलीडीह) के मकान मालिक इशनिया ग्रुप बिल्डर से परेशान.!! जल्द ही मुख्यमंत्री से मिल कर करेंगे शिकायत.!!

मिल्डस्टोन अपार्टमेंट्स (अमलीडीह) के मकान मालिक इशनिया ग्रुप बिल्डर से परेशान.!! जल्द ही मुख्यमंत्री से मिल कर करेंगे शिकायत.!!



रायपुर- रायपुर देवपुरी में इस्थित मिल्डस्टोन अपार्टमेंट्स में रहने वाले पूरे मकान मालिक अपने बिल्डर इशनिया ग्रुप से परेशान हो गये है जल्द जी बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले हैं ! हाल में ही सभी मकान मालिक ने चर्चा कर बताया कि हमने मिल्डस्टोन अपार्टमेंट में आना घर लिया है जिसमे बिल्डर को पूरा पैसा जमा कर दिया गया है लेकिन बिल्डर द्वारा काम अधूरा छोड़ दिया है जैसे कि छत को फ्लोरिंग नही कराया गया है जिसके कारण किसी किसी के घर सीपेज हो रहा है व अपार्टमेंट्स का गार्ड व मेन्टेनश का व्यवस्था भी नही किया गया है 

जिसके कारण मकान मालिकों को दिकत का सामना करना पड़ रहा है जिंसके चलते मकान मालिकों द्वारा खुद ही सफाई , गार्ड की व्यवस्था की जारी है | एक बड़ी समस्या ये भी है कि पार्किंग के पानी का निकासी की समस्या है और भी बहुत समस्या से जूझ रहे है वहा के मालिक ! बिल्डर को वहां के मालिक द्वारा बहुत बार निवेदन किया गया है जिसके बाद भी बिल्डर द्वारा कोई काम नही कराया जा रहा है इसीलिए सभी मालिक मिल कर मुख्यमंत्री से मिल कर शिकायत करेंगे और निवेदन करेंगे कि हमारी समस्याओं को देखते हुवे उचित कार्यवाही की जाये |


श्री ललित जैन जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3