रामचरित मानस संघ जिला बेमेतरा द्वारा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि तत्काल मिलेगा राशि
बेमेतरा: श्री रामचरितमानस संघ जिला बेमेतरा द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव 22 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ सरकार संस्कृति विभाग पत्र क्रमांक 4- 12/ 2021/ स. दिनांक 11.1.2024 के अनुसार राज्य के 4700 पंजीकृत मानस मंडलियों के लिए पांच ₹5000 - पांच ₹5000 राशि प्रदाय करने का निर्णय लिया गया था जिसमें बेमेतरा जिला के पंजीकृत 310 मानस मंडलियों के लिए कुल 15,50,000 राशि प्रदाय किया जाना था लेकिन अभी तक किसी भी मानस मंडली को नहीं मिला है जिसको लेकर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ के पास श्री रामचरितमानस संघ बेमेतरा के जिला अध्यक्ष अनिल रजक, सचिव दिनेंद्र साहू व ब्लॉक अध्यक्ष देवराम साहू पार्षद के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा कलेक्टर ने कहा कि तत्काल राशि पहुंच जाएगा व ज्ञापन में संघ द्वारा मानस मंडली के नाम से बैंक खाता खुलवाने की परेशानियों को अवगत कराया व मंडली के अध्यक्ष या संचालक के नाम से सहमति पत्र प्रस्तुत कर उक्त राशि का भुगतान करने आवेदन किया गया है।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ढालचंद साहू,दिनेंद्र साहू शिक्षक ,विनोद साहू, अनिल रजक, ब्लाक अध्यक्ष देवराम साहू पार्षद, राजू साहू, बलदेव साहू, जयलाल साहू, बल्लू राम साहू, देवचरण साहू, योगेश कुमार साहू, लोकनाथ साहू, अर्जुन साहू, संतोष शर्मा, रंजीत साहू, मुकेश पटेल,नारद साहू, संतोष साहू, मनमोहन निर्मलकर,सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।