मनीष साहू (मोन्टू) ने अपनी माता की स्मृति में दिया न्यौता भोज

मनीष साहू (मोन्टू) ने अपनी माता की स्मृति में दिया न्यौता भोज

मनीष साहू (मोन्टू) ने अपनी माता की स्मृति में दिया न्यौता भोज

मनीष साहू (मोन्टू) ने अपनी माता की स्मृति में दिया न्यौता भोज


   
खरोरा_शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशला में आज श्री मनीष साहू (मोन्टू साहू) ने अपने स्वर्गीय माताश्री श्रीमती उषा बाई साहू की स्मृति में शाला के सभी बच्चों को संपूर्ण न्यौता भोज कराया गया ।भोजन परोसने के पहले आमंत्रित अतिथितीयों के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चन किया गया,तत्पश्चात माताश्री की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । आमंत्रित अतिथियों एवं सभी बच्चों ने एक साथ बैठकर "न्यौताभोज" का आनंद लिया ।न्यौताभोज में चांवल, दाल,सब्जी,पापड़,आचार,सलाद एवं मोतिचूर की लड्डू परोसा गया। 

"न्यौताभोज" के आयोजक मनीष साहू का शाॅल,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आज के न्यौताभोज कार्यक्रम में ग्राम पंचायत केशला के प्रथम नागरिक श्रीविनोद देवांगन,शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्री शंकर लाल देवांगन,विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्णा देवांगन,शाला प्रबंधन विकास समिति माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण देवांगन (बोलबम), शिवकुमार देवांगन,भुनेश्वर देवांगन,संकुल समन्वयक देवेंद्र सिंह ठाकुर,ग्राम पंचायत केशला के पूर्व सरपंच श्रीमती द्रोपती विनोद देवांगन,शाला प्रबंधन विकास समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवांगन,पालक सदस्य श्रीमती रेवती देवांगन,सुकृति देवांगन,डिगेश्वरी देवांगन,उपस्थित रहे।

न्यौताभोज को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने मेंजयप्रकाश टंडन,लता देवांगन,प्रियंका सिदार,अंजनी गिलहरे,गणेश्वरी नवरंगे,रेखा देवांगन,किरण वर्मा,अरुणा वर्मा,इंदू देवांगन एवं रसोईया लक्ष्मी बंजारे,भुखैईया निर्मलकर का विशेष योगदान रहा। न्यौताभोज आयोजक एवं अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद संस्था प्रमुख संतोष कुमार वर्मा ने किया आज दो सौ बच्चों को भोजन कराया गया


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3