संदेशखाली की घटना के आरोपियों पर हो कड़ी कार्यवाही - सर्वसमाज समरसता समिति
पश्चिम बंगाल के परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र में पिछले दिनों महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न एवं उनके जमीनों पर किए गए जबरन कब्जे के मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने एवं इस घटने से जुड़े सभी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु दल्ली राजहरा सर्व समाज समरसता समिति ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर निवेदन किया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के द्वारा महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न एवं उनके जमीनों पर कब्जा करने की बात सामने आई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता अपने राजनीतिक दबाव का उपयोग कर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करता है एवं उनके जमीनों पर कब्जा करता है । मुख्य आरोपी शेख शाहजहां इस मामले के बाद से फरार है दल्ली राजहरा सर्व समाज समरसता समिति ने हिंदू महिलाओं के साथ हुए इस अत्याचार के मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां एवं उनके साथियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को पत्र दिया गया। इस दौरान सर्व समाज समरसता समिति से सोमित साहू, शेखर रेड्डी, कृष्णा सिंह, राजेश पटेल, मुकेश खस, राजकुमार शर्मा, द्रौपती साहू, अंजू साहू, मनीष पाठक उपस्थित थे।