छत्तीसगढ़ की परम्पराओ को जीवित रखना सराहनीय- योगेश तिवारी
बेरला कुसमी में जय अम्बे माता सेवा द्वारा आयोजित लोक कला महोत्सव में शामिल हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी
मेघू राणा बेमेतरा: विधानसभा के ग्राम कुसमी में लोककला क्षेत्र के तीन दिनों तक अविरल लोक जस झांकी महोत्सव आयोजित हुआ। इस अवसर पर गांव में मड़ई मेला भी आयोजित हुआ। इस आयोजन में प्रदेश भर के जस झांकी के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव में इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन, सराहनीय है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आए कलाकारों ने अपनी कला की छठा बिखेरी है। इस तरह से छत्तीसगढ़ के संस्कृत को जीवित रखना जरूरी है। ताकि आज की युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को जानने व समझने का मौका मिले। वही लोगो का अपने धर्म और संस्कृति के लिए झुकाव बढ़ता है।
ईस कार्यक्रम मे सरपंच संतोष साहू ,समिति अध्यक्ष मोतीराम साहू, कोषाध्यक्ष पिलुराम साहू , साहू समाज अध्यक्ष अनूपकुमार साहू , मंडल ,शंकर साहू, छन्नू साहू, रामखिलावन साहू, लियाकत साहू, चिंताराम साहू, नारायण साहू, नेतराम साहू, रामेश्वर साहू, परेमू साहू, कन्हैया साहू, यज्ञदत साहू, संतोष साहू, नरेंद्र साहू, ओमकार साहू, जीवन निर्मलकर, मोहित निर्मलकर, स्वतंत्र साहू, दुर्गेश साहू, चंद्रप्रकाश साहू, बीसहत साहू, किर्तिक साहू, संतोष साहू मिस्त्री, कौशल साहू, बोधन साहू, धनंजय साहू।