रामचरित मानस हमें मर्यादा में रहने की सीख देती है पुष्पेंद्र चंद्राकर
रामायण सम्मेलन में खर्रा और अचौद पहुँचे जिला पंचायत सदस्य
बालोद :- गाँव गाँव में श्रीरामचरित मानस सम्मेलन का लगातार आयोजन किया जा रहा है जिससे क्षेत्र का वातावरण राममय हो गया है। इसी तारतम्य में गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम खर्रा तथा अचौद में श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में आज रविवार को शामिल होने बालोद जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर पहुँचे तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान पुष्पेंद्र चंद्राकर ने अन्य अतिथियों के साथ भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेश में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मानस सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामायण मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र का वर्णन करती है श्रीराम चरित मानस जीवन जीने की कला सिखाता है हमें मर्यादा में रहकर अपने बड़ों का सम्मान, परिवार में आपसी सहयोग, समाज में सद्भावना और भाईचारा की सीख मिलती है। श्री चंद्राकर ने कहा आधुनिक जीवन में हम रामकथा से सीख ले सकते है और अनुशासन में रहकर समाज, देश के विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।