राव भाट समाज के जिलास्तरीय सम्मेलन व पनिका समाज के कबीर सदभावना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए पुष्पेंद्र चंद्राकर
बालोद:- बसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम पंचायत रजौली में राव भाट समाज के जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर समाजजनों को शुभकामनायें दी, इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसी क्रम में ग्राम सिकोसा में मानिकपुरी पनिका समाज के द्वारा कबीर सदभावना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर उपस्थित हुए, अध्यक्षता बृजमोहन दास मानिकपुरी जिलाध्यक्ष छग मानिकपुरी पनिका समाज जिला बालोद, विशेष अतिथि श्रीमती ममता निजानंद चंद्राकर जनपद सदस्य गुंडरदेही, आरोप चंद्राकर सरपंच सिकोसा,हेमलता बारले उपसरपंच, संजय बारले सतनामी समाज बालोद उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के पूर्व सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकाली गई, 01 बजे सम्मान समारोह तथा 2 बजे चौका आरती का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि आज के युग में कबीर की वाणी प्रासंगिक है। उनकी वाणी समस्त मानव जाति के लिए लागू होती है।संत कबीर जी मात्र समाज सुधारक ही नहीं बल्कि एक उच्चतम कोटि के दार्शनिक भी हैं। उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों का हमेशा विरोध किया तथा अपने तर्कों से इसे सिद्ध भी किया। कार्यक्रम के दौरान अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर समाज के जिला सचिव बिष्णुदास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष गौतम दास मानिकपुरी, डॉन्डी तहसील अध्यक्ष नूतन दास मानिकपुरी,रामदास मानिकपुरी नगर अध्यक्ष दल्लीराजहरा,रामेश्वर दास, श्रीमती तनुश्री दास, सहसचिव, डॉ ईश्वर दास मानिकपुरी तहसील अध्यक्ष गुंडरदेही, मिलन साहू, निजानंद चंद्राकर सहित समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।