शंकर नगर दुर्ग में धूमधाम से मनाया गया परमेश्वरी जयंती पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने किया समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित..
देवांगन समाज के ईष्ट देवी माता परमेश्वरी जयंती के उपलक्ष्य में आज शंकर नगर परमेश्वरी युवा देवांगन समाज द्वारा विविध आयोजन किया गया जिसके तहत सर्व प्रथम प्रथम चरण में कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात माता परमेश्वरी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर देवी की महिमा गाई गई इसके पश्चात द्वितीय चरण में रंगोली प्रतियोगिता के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नवा बिहान व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन मौजूद थे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में देवांगन समाज के वरिष्ठ भूषण लाल देवांगन उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्ष रमेश देवांगन सचिव ललित देवांगन पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल देवांगन विशेष रूप से मौजुद थे।
पूर्व सभापति देवांगन में समाज की महिलाओ को राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला देवांगन इकाई अध्यक्ष हेमा देवांगन, सचिव सुनीता देवांगन,कोषाध्यक्ष सुनीता देवांगन, माधवी देवांगन, रमा देवांगन,कंचन देवांगन,पूर्व सचिव गणेश देवांगन चंदेश देवांगन,राजू देवांगन,ललित देवांगन,गोविंद देवांगन,गजेंद्र देवांगन,गेंद लाल देवांगन, श्रवण फ्रेंगन,गोवर्धन देवांगन,संतोष देवांगन,अश्वनी देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।