राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 का जल्द होगा आगाज
खेलबो राजहरा फाउंडेशन द्वारा राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 का आगाज होने जा रहा है जिसकी तैयारी जोरों शोरो से जारी है।
समिति के सदस्य आकाश मोटवानी (सन्नी) ने बताया कि ट्रायल की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है जिसमे की ट्रायल रखा गया है 13 फरवरी 2024, मंगलवार को शास. नेमिचन्द जैन महाविद्यालय, दल्लीराजहरा (कालेज ग्राउंड) में रखा गया है जिसमें की डोंडीलोहारा विधानसभा के सभी खिलाड़ी भाग ले सकते है उन्हे 13 फरवरी को सुबह 9 बजे ग्राउंड आकार आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाकर पंजीयन कराकर ट्रायल देना होगा।
समिति सदस्य संजय शाहनी ने बताया ट्रायल के बाद मेगा ऑक्शन की तारीख पर विचार चल रहा सम्भवतः हम मार्च में यह लीग करवाएंगे जो की दल्लीराजहरा के क्रिकेट ग्राउंड मे होगी इस बार बहुत ही भव्यता से यह आयोजन होना है।
समिति के सदस्य सन्नी भाटिया द्वारा बताया गया है कि टीम के ओनर फाइनल हो चुके है टीम के नाम फाइनल हो चुके है जो है।
सन्नी स्टार - सन्नी मोटवानी
एम जे वारियर्स - समर्थ लखानी, सौरव लूनिया
राजहरा इंडियन - सुशील कुमार, नितेश, नितेश कुमार
दल्ली किंग्स - महेंद्रन अप्पू, डोमेंद्र नेताम
थंडर थ्री - अनिल कारडा, कुशल कथुरिया, एवम रिंकू डीजे
स्काई राइडर्स - मयूर वाधवानी, निखिल जयवन्ते, आकाश कारड़ा
आर. जे. यूनाइटेड - मिलन दावड़ा, आशीष भारद्वाज, अक्षय शिवहरे
भाटिया ने बताया जल्द ही कैप्टन भी फाइनल हो जाएंगे
समिति सदस्य आकाश कारड़ा ने बताया इस बार धमाकेदार तरीके से यह लीग होना है लोगो मे उत्साह देखा जा रहा है हमारे पास स्पॉन्सर शिप के लिए कई व्यापारियों के फोन आ रहे ग्राउंड में विज्ञापन हो या अन्य तरह के स्पॉन्सरशिप लोग हमे बहुत सहयोग कर रहे इसी तर्ज पर काजल बिल्डिंग मटेरियल के मालिक पप्पू पंजवानी जी द्वारा भी मेन ऑफ द मैच व कई तरह के प्राइज स्पॉन्सर किए गए है।
खेलबो राजहरा फाउंडेशन समिति में मुख्य रूप से इस प्रारूप को बनाने वालों में आकाश मोटवानी, संजय शाहनी, सन्नी भाटिया, पी एम सुहैल, आकाश कारड़ा, गोलू शिवहरे, रविश जैन व गोल्डी जैन, सूरज दास, भूपेंद्र श्रीवास, मो. इमरान, शादाब खान,अमित बदल तिवारी, विक्टर जॉन, यश चोपड़ा है सम्भवतः यह लीग मार्च में प्रारम्भ होगी।