तिल्दा नेवरा: त्रियदिवसीय अखंड रामायण समारोह के समापन मे शामिल हुए संतोष कुमार यदु

तिल्दा नेवरा: त्रियदिवसीय अखंड रामायण समारोह के समापन मे शामिल हुए संतोष कुमार यदु

तिल्दा नेवरा: त्रियदिवसीय अखंड रामायण समारोह के समापन मे शामिल हुए संतोष कुमार यदु

तिल्दा नेवरा: त्रियदिवसीय अखंड रामायण समारोह के समापन मे शामिल हुए संतोष कुमार यदु


तिल्दा नेवरा त्रियदिवसीय अखंड रामायण समारोह के समापन मे शामिल हुए शिवसेना उद्धव बालासाहेब बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु

त्रियदिवसीय अखंड रामायण समारोह के तीसरे दिन केंवट पारा तिल्दा राममय हुए पुरे नगर श्रीधाम आयोध्या मे हुये तब्दील अभी 22. जनवरी को प्रभु श्रीराम लाल की प्रांण प्रतिष्ठा होने के बाद लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिला है ।मानस आयोजक श्री सद् भावना मानस परिवार केंवट पारा तिल्दा के संचालक श्री गौरीशंकर यादव जी संयोजक श्री शिव निषाद जी व समस्त वार्ड वासी दानदाताओ के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमे आतिथि श्री संतोष कुमार यदु जी के के वर्मा जी दुर्गेश नाशिने जी विवेक चंद्राकर जी शामिल हुए आयोजन समिति ने यदु का वैच व गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया इसी कणी मे उद्बोधन मे संतोष यदु ने कहा। की छत्तीसगढ के लोक कला साहित्य संस्कृति ला जीवंत रखे हे हमर केंवट पारा के युवासथी मन आज पुरा नगर मे आय हाव त अइसे लगात हे की मै सरयू मैय्या के अवधपुरी मे है भक्त राज निषादराज भागवन श्रीराम जी के अनन्य भागवन भक्त हे जेन भागवन श्रीराम लक्ष्मण सीता माता ल अपन नाव मे बैठा के गंगा पार करीश हे दुर दराज से आये मानस मंडलीयो ने बड चडकर हिस्सा लिया करीब 30 टोली आकर मानस मंच मे अपनी प्रस्तुति दी जिसे भक्त भगवान श्री रामचंद्र जी की कथा का रसपान किया आयोजक समिति ने श्रीफल व सम्मान राशि देकर आगामी समय मे इसी तरह सहयोग प्रदान करने की आशा की कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संचालक श्री गौरीशंकर यादव शिव निषाद व्याख्याकार ओम प्रकाश निर्मलकर गजेंद्र कूमार संतोष कुमार यदु नरेंद्र निषाद लखन निषाद सुरज यादव बलि निषाद गणेश निषाद रूपेश साहु मुनु निषाद बल्लू निषाद दल्लू निषाद शिव पटेल गौरी निषाद रानी निषाद रामेश्वर यादव राजेन्द्र यदु जगदीश निषाद व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3