दल्ली राजहरा: परिक्षेत्रीय साहू समाज शहीद चौक ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

दल्ली राजहरा: परिक्षेत्रीय साहू समाज शहीद चौक ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

दल्ली राजहरा: परिक्षेत्रीय साहू समाज शहीद चौक ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

दल्ली राजहरा: परिक्षेत्रीय साहू समाज शहीद चौक ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 


परिक्षेत्रीय साहू समाज शहीद चौक के अध्यक्ष छन्नू साहू के नेतृत्व में पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिबू नायर जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा थे l अध्यक्षता युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा एवं अति वशिष्ठ अतिथि  तोरण लाल साहू मुख्य सलाहकार एवं पूर्व अध्यक्ष तहसील संघ दल्ली राजहरा लैलन साहू , रेखु राम साहू , चंद्र प्रकाश सिंह ,हेमंत गौतम , शीला भारद्वाज एवं सुभद्रा ठाकुर उपस्थित थे l 

प्रातः 9:00 बजे अतिथियों के द्वारा समाज के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया l समाज की आराध्य देवी शिरोमणी मां कर्मा की पूजा अर्चना एवं आरती की गई l समाज की बेटियों के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया l जो गांधी चौक की मां कर्मा मंदिर से भ्रमण करते हुए वापस सभा स्थल पर पहुंचा l तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का शहीद चौक परिक्षेत्र एक अनुकरणीय उदाहरण है जो बालोद जिला के शायद ही किसी परिक्षेत्र में होगा l यहां बेटियों के द्वारा युवती मंच के नाम से समिति बनाई गई है l जिसके माध्यम से इस परिक्षेत्र के बेटियों के द्वारा समाज के विभिन्न कार्यों में बढ़-चढ़कर नेतृत्व किया जाता है l माँ कर्मा जयंती के कार्यक्रम में इनके द्वारा बेहतरीन नेतृत्व के माध्यम से कर्मा जयंती संपन्न होने में बहुत मदद मिलता है l इस समिति से जुड़े विवाह योग्य बेटियों का बेहतरीन सहयोग के लिए सम्मान किया गया तथा इन बेटियों से समाज ने यह आशा भी रखी कि जिस तरह आप लोगों ने इस परिक्षेत्र को आगे बढ़ाने में सहयोग की इसी तरह आप विवाह उपरांत जिस गांव या शहर में जाएं उस शहर और गांव के समाज को भी आगे बढ़ाने में इसी तरह से अपना योगदान दे l इस सम्मान के लिए संपूर्ण युवती मंच जिसमें लीना साहू , जैस्मीन साहू, अंजलि साहू ,जया साहू , खिलेश्वरी साहू , कामिनी साहू रेणुका साहू ,पूजा साहू ,वीणा साहू , सुमन साहू , टुकेश्वरी साहू , लक्ष्मी साहू ,कंचन साहू एवं प्रेरणा साहू का सम्मान श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया l सभी वर्गों के लिए खेल का आयोजन किया गया था l जिसमें मटका फोड़ में कंचन साहू प्रथम तुमेश्वरी द्वितीय मटका फोड़ मोनिका साहू प्रथम लक्ष्मी साहू दूसरा जलेबी दौड़ जितेश साहू पहला वैभव साहू दूसरा सेक्टर दौड़ पुरुष सोम साहू पहला हीरा साहू दूसरा सेक्टर दौड़ महिला सरस्वती साहू पहला किरण साहू दूसरा गोली चम्मच बालक मेहुल साहू प्रथम लच्छू कुमार दूसरा सुई धागा बालिका प्रज्ञा साहू पहला प्राची साहू दूसरा बालक सुई धागा कृष्ण कुमार पहला कुणाल साहू दूसरा मटका फोड़ पुरुष वर्ग यश कुमार प्रथम विनय कुमार दूसरा जलेबी दौड़ बालिका जिज्ञासा साहू पहला इशिका साहू दूसरा कुर्सी दौड़ महिला रिनी साहू पहले शांति साहू दूसरा बालिका वर्ग कुर्सी दौड़ मोनिशा साहू पहला कामनी साहू दूसरा कुर्सी दौड़ बालक तनिश कुमार पहले टिकेश कुमार दूसरा बिंदी लगाओ हूलसी साहू पहला गोली चम्मच बालिका मेघा साहू पहला धनेश्वरी दूसरा l

 कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि श्री तोरण लाल साहू ने समाज के उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन एक उत्सव है , समाज मे एकरूपता लाने के लिए l आप एक दूसरे को जानने और समझने की कोशिश करिए पारिवारिक मिलन समारोह हमें एक दूसरे को समझने का मौका देता है l इससे लोगों को सामाजिक नियमावली की जानकारी मिलती है l इसके माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों के प्रतिभा में निखार आता है तथा युवा वर्ग को समाज के नियमों को सीखने के लिए मिलता है l समाज में सामाजिक कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए l यह शहीद चौक परिक्षेत्र के सभी कमेटी के सदस्यों और परीक्षेत्रीय सदस्यों की मेहनत और लगन का नतीजा है कि इस वर्ष से बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ यह पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ है l तहसील साहू संघ अध्यक्ष यूवराज साहू ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 5 अप्रैल को तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में आयोजित होने वाले संत माता कर्मा जयंती सम्मान समारोह एवं सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल होने के लिए आप सभी आमंत्रित है l

उन्होंने कहा है कि अपने आसपास में विवाह योग्य युवक की युवती जिनके सगाई हो चुकी है l उनके परिवार को तहसील साहू संघ के द्वारा आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह की जानकारी दें तथा उन्हें प्रेरित करें कि इस आयोजन में सम्मिलित होकर खर्चीली शादी से बचे l मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिबू नायर ने कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज है l साहू समाज के द्वारा अन्य समाजों को बहुत कुछ सीखने को मिला है l सामुहिक आदर्श विवाह साहू समाज की देन है l अन्य समाज साहू समाज के पद चिन्ह पर चलकर अपना सामाजिक नियमावली में सुधार ला रहे हैं l कार्यक्रम में समाज के पूर्व परीक्षेत्रीय अध्यक्षों रामेश्वर साहू धनीराम साहू खिलानंद साहू कपिल साहू जिन्होंने शहीद चौक परिक्षेत्र को आगे बढ़ाने में अपना बेहतर योगदान दिया और आज भी उनका मार्गदर्शन में संपूर्ण परिक्षेत्र में अग्रणीय परिक्षेत्र बना है l उनका श्रीं फल से सम्मान किया गया l अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं श्रीं फल से किया गया l 

कार्यक्रम में खिलावन साहू कृपाराम साहू रिगेश्वरी साहू विष्णु साहू विजय कुमार मीना साहू आनंद साहू तुलसी साहू कपिल साहू राजकुमार धनीराम रामेश्वर साहू भागवत साहू शेखर साहू राधिका साहू शिवबती साहू उर्वशी साहू लीलेश्वरी साहू गंगोत्री साहू लता साहू ललित आ साहू गोमती साहू संगीता साहू गायत्री साहू निरा साहू मोहन साहू रूप सिंह साहू वीणा साहू ओम साहू विनय साहू मोहन साहू प्रकाश साहू तनुज साहू गोपाल साहू ऋषि साहू बलराज साहू पवन साहू यशवंत साहू हेमंत साहू चंद्रशेखर साहू हिमांशु साहू तीरथ साहू सुमन साहू विनाश साहू स्वाति साहू लक्ष्मी साहू अंजलि साहू कामिनी साहू मोनिका साहू रेणुका साहू मोनिका साहू बेनिका साहू एवं समाज के अन्य लोगों की गरिमा में उपस्थिति रही l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3