दल्ली राजहरा: संत अक्षर देव के जन्म दिवस पर उनके अनुयायियों ने बाटी पठन समाग्री

दल्ली राजहरा: संत अक्षर देव के जन्म दिवस पर उनके अनुयायियों ने बाटी पठन समाग्री

दल्ली राजहरा: संत अक्षर देव के जन्म दिवस पर उनके अनुयायियों ने बाटी पठन समाग्री

दल्ली राजहरा: संत अक्षर देव के जन्म दिवस पर उनके अनुयायियों ने बाटी पठन समाग्री


ब्रह्म विद्या विहंगम योग संत समाज दल्ली राजहरा ब्लॉक डौंडी जिला बालोद छत्तीसगढ़ के द्वारा सेवा में ही मानव जीवन की सार्थकता है केवल अपने लिए ही कोई नहीं जीता व्यक्ति के विकास से ही देश और देश का और तत्पश्चात किसी के कल्याण संभव है का संदेश देते हुए संत समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूज्य बाल संत अक्षर देव महाराज के जन्मदिन को अक्षर फाउंडेशन के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस उपलक्ष में प. नेहरू प्राथमिक शाला नया बाजार के कक्षा पहली एवं कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया l जिसमें स्कूल के प्रधान पाठक कक्षा पहली एवं दूसरी के कक्षा के शिक्षकगण, संत समाज के कार्यकर्ता गण ब्लॉक संयोजक शैलेश कुमार साहू उपसंयोजक भुनेश्वरी साहू उपसंयोजक धर्मेंद्र साहू सेविका सूश्री बसंती कतलम सुश्री देविका साहू सुश्री किरण कौशिक सविता कौशिक सावित्री बाई एवं देविका साहू सेवक झमीत लाल साहू उपस्थित रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3