तिल्दा नेवरा: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय तिल्दा में कक्षा दशम के भैया बहनों का 'आशीर्वाद समारोह' का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ . अम्बेडकर बाल कल्याण समिति के व्यवस्थापक दिलीप वर्मा, कृष्ण कुमार सोनी समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल , पूर्व व्यवस्थापक दिलीप शर्मा ,उपाध्यक्ष टहलसिंह बंजारे ,विद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार साहू , पूर्व छात्र मानवेन्द्र चतुर्वेदी ,अमन देवांगन पंकज,हेमंत शर्मा ,लोकेश कन्नोज, रोहित चौहान,हीरा यदु एवं राखी यदु के द्वारा माँ सरस्वती, ओम एवं भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का परिचय व स्वागत के पश्चात कक्षा दशम में अध्ययनरत भैया- बहनों ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को एक-एक कर बतलाया ।अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कई भैया बहन भावुक हो गए ।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य जीवन का सबसे स्वर्णिम पल विद्यार्थी जीवन होता है यही जीवन से आगे बढ़ने का संदेश देती है ।
विशिष्ट अतिथि ने भैया बहनों को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज सभी छात्रों के लिए बहुत ही पीड़ादायक पल है पर आप अच्छे अंकों से बोर्ड परीक्षा पास कर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। आपका भविष्य उज्जवल मय हो हम सबकी यही मनोकामनाएं हैं। श्री पवन अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी कुछ दिनों में परीक्षा शुरू होने वाली है पढ़ाई पर ध्यान दें एवं लक्ष्य को प्राप्त करें। वहीं पूर्व छात्र मानवेंद्र चतुर्वेदी ने कविता के माध्यम से बच्चों को अच्छे परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रवण कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में भैया बहनों को 10वीं बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता के लिए कड़ी मेहनत और समय का सदुपयोग करने का निर्देश दिया गया । परीक्षा प्रभारी नरेश कुमार साहू एवं कक्षाचार्या श्रीमती सुकन्या दीक्षित के द्वारा सभी भैया बहनों को शुभकामनाएँ दी गई कि सभी छात्र अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो जाए। कार्यक्रम के अंत में नवम के भैया बहनों ने दशम के भैया बहनों को सप्रेम भेंट प्रदान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा नवम् के भैया -बहनों एवं विद्यालय के आचार्य- दीदियों का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवम् की बहन अनुष्का साहू ने किया।
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर