दल्ली राजहरा: माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ की आवश्यक बैठक संपन्न हुई
मां कर्मा महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ की गत दिनों आवश्यक बैठक गांधी चौक स्थित मां कर्मा मंदिर में संपन्न हुई l जिसमें तहसील साहू संघ मां कर्मा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा 17 मार्च को होली मिलन समारोह एवं तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के द्वारा 5 अप्रैल को मां कर्मा महोत्सव एवं आदर्श विवाह मनाया जा रहा है l इसे बेहतर ढंग से मनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया l माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दामिनी साहू ने उपस्थित महिलाओं को को कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी l होली मिलन समारोह 17 मार्च को स्थानीय साहू सदन में दोपहर 2 बजे से मां कर्मा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित किया जाएगा l फाग गीत से संबंधित एकल, सामूहिक, एवं होली से संबंधित प्रश्नोंत्तरी, कार्यक्रम होगा l पुर्व की भाँति प्रत्येक गुरूवार को मां कर्मा मंदिर में शाम 5 बजे रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा l इसमें सभी बहनों की उपस्थिति अनिवार्य है l 5 अप्रैल को मां कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह के लिए सभी परिक्षेत्र के सदस्यों को जानकारी देना आवश्यक है l विवाह योग्य वर वधु के माता पिता एवं परिवार को आदर्श विवाह में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है l अन्य समाज के लोगों को भी समझाइश देना है कि आदर्श विवाह करें, खर्चीली शादी से बचें l कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पन्द्रह परिक्षेत्र में बैठक करना है l बैठक में कुन्ती साहू, रेवती साहू, पूर्णिमा साहू, दौपती साहू,अनुसुइया साहू, विमला साहू, अनिता साहू,गायत्री साहू,कल्याणी साहू, लोचन, चम्पा देवी साहू, रामेश्वरी, रेखा साहू, लिलेश्वरी साहू, खेमीन साहू, रेवती साहू, रेणुका साहू, ओम, तनूजा, उमा, कलेन्दी, यशोदा, निर्मला, पुष्पा, गीता, कुमारी, खिलेश्वरी, मीना, साधना, डामीन, रंभा, अंजनी, ललिता, राधिका, रुखमनी, चमेली, गीतांजली, नोमेश्वरी, गोदावरी, सोनबती,किरण, पीकेश्ववरी, सहित समाज की अन्य महिलाएं भी उपस्थित थे l