शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरुवाडीह खुर्द में हुआ विदाई समारोह

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरुवाडीह खुर्द में हुआ विदाई समारोह

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरुवाडीह खुर्द में हुआ विदाई समारोह

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भरुवाडीह खुर्द में हुआ विदाई समारोह



खरोरा: विगत मंगलवार को शास.पूर्व माध्य.शाला भरुवाडीह खुर्द के विद्यार्थियों द्वारा कराटा प्रशिक्षक विक्रम धीवर एवं कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों द्वारा कराटा प्रशिक्षक श्री धीवर को कुछ उपहार से सम्मानित किया गया| अपने उद्बोधन में कराटा प्रशिक्षक धीवर द्वारा 90 दिवस तक चले रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं महत्व को बताया गया की विपत्ती के समय किस प्रकार अपने आपको सुरक्षित बचाया जा सकता है। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं द्वारा कराटा प्रदर्शन भी किया गया।
                     
इसी क्रम में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों का भी विदाई समारोह रखा गया। इस दौरान आठवी के विद्यार्थियों का गुलाल एवं अक्षत से तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। प्रधान अध्यापिका के. देवाँगन, संतोषी ठाकुर,तृप्ति वर्मा द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रधान अध्यापिका के आदेशानुसार नेमचंद धीवर द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया गया।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3