शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दल्लीराजहरा की मोबाइल मेडिकल युनिट के द्वारा ग्राम ककरेल व देव पांडु मे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ,यहां कुल 71 रोगियों की जांच करके औषधियां दी गई
दल्लीराजहरा:- दिनांक-06.02.24 को संचालनालय आयुष एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बालोद के निर्देशानुसार शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दलीराजहरा की मोबाइल मेडिकल युनिट के द्वारा ग्राम ककरेल व देव पांडु मे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ,यहां कुल 71 रोगियों की जांच करके औषधियां दी गई गई।
जिसमे डॉ• कामना पाठक, श्रीमती सबीहा अल्वी सिह, श्री गौकरण चतुर्वेदी ने अपनी सेवाऐ प्रदान की।यूनिट द्वारा प्राथमिक शाला एवं आंगनवाड़ी मे भी परिक्षण कर औषधियां दी गयी साथ ही साथ बच्चों को योग प्रशिक्षण भी दिया गया। अनुसूचित जन जाति बाहुल्य ग्राम के लोग उक्त सेवाओं से लाभान्वित हुए।
आगामी आयुष मोबाइल मेडिकल यूनिट दिनांक 13.02.24 दिन मंगलवार को ग्राम सुवरबोर्ड में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।