धर्म सेना के पुर्व अध्यक्ष हर्ष निषाद ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्राम पंचायत कठिया के मुक्तिधाम मे किया वृक्षारोपण
बेमेतरा जिला अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कठिया मे लगातार पर्यावरण संगठन प्रेमी वृक्षारोपण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है गांव को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया है हर्ष ने अपने जन्मदिन पर लगाए वृक्ष। बेमेतरा । पर्यावरण प्रेमी संगठन जिला बेमेतरा के सहयोग से हर्ष निषाद पिता बलराम निषाद( धर्म सेना के पूर्व अध्यक्ष) ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्राम कठिया के मुक्तिधाम में पीपल के वृक्ष लगाए। संगठन के द्वारा संदेश व अभियान चलाया जा रहा है, कि कोई भी धार्मिक पर्व हो जन्मदिन, विवाह, आदि अवसरों पर लोगों को पेड़ -पौधे लगाने के लिए जागरुक व सहयोग किया जा रहा है। जिसमें पर्यावरण प्रेमी संगठन जिला बेमेतरा (छ.ग.)को वृक्षारोपण केलिएआमंत्रित किया गया व ट्रीगार्ड का सहयोग राशि संगठन को प्रदान किया।जिसमें संगठन अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार साहू, सचिव गणेश साहू ,सदस्यगण खोमन चंद्राकर, सुनील बल्लू, धनेश साहू, डिकेन्द्र साहू, गणेश सेठ, रोहित साहू, केदार साहू रोजगार सहायक हर्ष निषाद, बलराम निषाद, आदि ने मिलकर के वृक्षारोपण किया ।