जिले की ग्राम लोलेसरा में बहेगी मानस की अविरल धारा

जिले की ग्राम लोलेसरा में बहेगी मानस की अविरल धारा

जिले की ग्राम लोलेसरा में बहेगी मानस की अविरल धारा

जिले की ग्राम लोलेसरा में बहेगी मानस की अविरल धारा


मेघू राणा बेमेतरा। इस समय पूरा विश्व राम मय है ऐसे में छ ग की विभिन्न जिलों में गोस्वामी तुलसी दास जी द्वारा रचित श्री राम चरित मानस का संगीत मय प्रस्तुति एवम परायण के माध्यम से प्रभु के प्रति आस्था को समर्पित भाव से व्यक्त कर रहे है ऐसे में दिनांक 16,17, एवम 18 फरवरी को जिले के ग्राम लोलेसरा में श्री गुरु पद सेवा सतसनग समिति के तत्वावधान में समस्त ग्राम वासी के विषेस सहयोग से संगीत मय श्री राम चरित मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अलग अलग दिनों विशेष उद्घोषक जिला बालोद से गजप ति साहू , जिला बेमेतरा से संतोष साहू व अंतिम दिवस में ग्राम हस दा निवासी देवलाल सिन्हा जी को आमंत्रित किया गया है निर्णायक संगीत पछ में श्री रिझन सेन , तेखन वर्मा , व विष्णु साहू जी होंगे कार्यक्रम का प्रारंभ विशाल कलश यात्रा से होगा तीनो दीवसो में छ ग अंचल के प्रख्यात मंडलियों की प्रस्तुति होगी जिसमे 
जय अम्बे मा.परि. डगनिया 
मुक्त मा.परि. लावातरा 
श्री हरि मा.परि. उरला रायपुर 
जयश्री राम मा.परि. सोमइखुई राम कृपा मा.परि.खैरझिटीकला जय सरस्वती मा.परि. गैदपुर 
सुर सविता मां म.खाती
श्री राम सेवा सत्संग समिति पीपरभट्ठा
तुलसी के संदेश मा.परि जेवरा आदर्श मा परि. हेंडसपुर
 जय दंतेश्वरी महि. मा. परि. खरसिया सत्संग मा. परि सकरी बिलासपुर रघुवर मा.परि. लालपुर
 रामसागर मा परि. मोहगांव
श्री गणेशा मा परि. उमरिया
 गुरु कृपा मा.परि . सुखाताल
मां शीतला के उपकार मा.म.बेलतरा 
गायत्री महि. मा. परि.धनोरा दुर्ग
मां शारदा मा.परि. शंकरनगर नवागढ भूमिजामहिमा.परि .गुढ़ियारी रायपुर
लहरगंगा मा. परि. खाती के अलावा अंतिम दिवसों में विशेष रूप से राजा तन्तुवाय की संगीत प्रस्तुती होगी जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है जिसमे उत्तम साहू गजेंद्र वर्मा संतोष यादव डा चंद्रहास साहू भाऊ राम साहू तेज प्रताप योगेश साहू लेखराम वर्मा सुरेश साहू चित्रेन साहू डामन साहू के आलावा आयोजक समिति के सभी सदसयो का योगदान है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3