पूर्व माध्यमिक शाला पचरी में हुआ न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन
खरोरा:- विकासखंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी में संकुल प्राचार्य प्रकाश चंद्र गिलहरे के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इसके तहत शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने स्वादिष्ट पकवानों एवं फलों के आनंद लिये l इस कार्यक्रम में संकुल के विभिन्न विद्यालयों को भी आमंत्रित किया गया थाl संकुल प्राचार्य प्रकाश चंद्र गिलहरे ने बताया कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत समुदाय को विद्यालयों से जोड़ा जाना है इसके तहत कोई भी व्यक्ति, ग्रामवासी, पालकगण, जनप्रतिनिधि अपनी खुशियों के अवसर पर विद्यालयों में न्योता भोज का कार्यक्रम आयोजित कर अपनी खुशियों को बांट सकता हैl शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के शिक्षक धीरेंद्र वर्मा व पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के प्रधान पाठक दिनेश साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेशभर के स्कूलों में 'न्योता भोज' कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसमें मध्यान्ह भोजन की जगह अब छात्रों को विशेष पकवान परोसे जा सकेंगे. इसके अंतर्गत आम व्यक्ति सामान्य स्कूलों में छात्रों को खाना खिला सकेंगे. छात्रों से पूछकर मेन्यू तैयार किया जाएगा l कार्यक्रम में संकुल समन्वयक कांत कुमार कनोजे शिक्षक युगल किशोर वर्मा, योगेंद्र कुमार देवांगन,छोटे दिनेश साहू,अशोक कोशले, रवि पांडे, संतोष धीवर के अलावा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पचरी के विधायक प्रतिनिधि सुनील मनहरे तथा श्रीमती तोशी मनहरे जनपद सदस्य तिल्दा उपस्थित रहे l