5 साल युवाओं को ठगने वाली कांग्रेस सरकार के युवा कर रहे है अब रोजगार दो न्याय दो का ढोंग - संजीव सिंह
अपने 5 वर्षीय कार्यकाल में केवल बेरोजगार युवाओं के साथ छल कपट करने वाली कांग्रेस सरकार के युवा अब रोजगार दो न्याय दो का ढोंग कर रही है। भाजयुमो नगर अध्यक्ष संजीव सिंह ने छग के पूर्व कांग्रेस की सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि 5 वर्षों में केवल युवा बेरोजगारों को कांग्रेस सरकार के द्वारा ठगा गया। चाहे वो रोजगार के नाम पे या बेरोजगारी भत्ता के नाम से सरकार ने युवाओं को निराश ही किया था रोजगार के नाम पर आयोजित परीक्षाओं का परिणाम एवं उसमें भर्ती की प्रक्रिया को पूरा न कर पाना ही कांग्रेस के द्वारा युवाओं के प्रति किए गए छल का सबसे बड़ा सबूत है ।जो सरकार ने युवा छात्रों के साथ परीक्षा में अन्याय किया वो अब किस मुँह से न्याय मांग रहे है। अपनी झूठी वाहवाही और राजनीति चमकाने के लिए इस प्रकार का ढोंग कर रही है। भाजपा की सरकार अब युवाओं को रोजगार भी प्रदान करेगी और पीएससी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की सामने आई शिकायतों का जाँच का जिम्मा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपा है जिससे उन्हें न्याय भी मिलेगा। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा युवाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) परियोजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे अनेक योजनाएं युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है। भाजपा सदैव युवाओं की हित की सोच रखती है इसलिए आज भारत देश के युवाओं की पहली पसंद भारतीय जनता पार्टी है।