यूनियन और ठेका श्रमिकों का संघर्ष रंग लाया, खदान ठेका श्रमिकों को मिला चिकित्सा सुविधा का लाभ

यूनियन और ठेका श्रमिकों का संघर्ष रंग लाया, खदान ठेका श्रमिकों को मिला चिकित्सा सुविधा का लाभ

यूनियन और ठेका श्रमिकों का संघर्ष रंग लाया, खदान ठेका श्रमिकों को मिला चिकित्सा सुविधा का लाभ

यूनियन और ठेका श्रमिकों का संघर्ष रंग लाया, खदान ठेका श्रमिकों को मिला चिकित्सा सुविधा का लाभ


खदानों में कार्यरत ठेका श्रमिकों को परिवार सहित चिकित्सा सुविधा देने की मांग पर लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष का सुखद परिणाम आ ही गया प्रबंधन ने 22 फरवरी को ठेका श्रमिकों को परिवार सहित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान कर ही दिया। जिससे तमाम खदान ठेका श्रमिकों में हर्ष का माहौल है। उल्लेखनीय है कि बिगत जनवरी 2023 में हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज सीटू एवं छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के संयुक्त नेतृत्व में खदान के ठेका श्रमिकों ने माइंस भत्ता, नाइट शिफ्ट एलाउंस, और चिकित्सा सुविधा के लिए एकदिवसीय सफल हड़ताल की थी जिसमें खदान का पूरा उत्पादन लगभग ठप हो गया था । इसी हड़ताल के दौरान यूनियन और प्रबंधन के मध्य हुए समझौते में ठेका श्रमिकों को माइंस भत्ता, नाइट शिफ्ट एलाउंस के साथ ही चिकित्सा सुविधा का लाभ दिए जाने पर सहमति बनी थी। माइंस अलाउंस ₹100 प्रतिदिन एवं नाइट शिफ्ट एलाउंस ₹90 प्रतिदिन दिए जाने की कार्रवाई तो अगस्त 2023 में पूर्ण कर ली गई थी। लेकिन चिकित्सा सुविधा दिए जाने के मामले में प्रबंधन के ढीले रवैया से नाखुश खदान ठेका श्रमिकों ने पुनः जुलाई 2023 में एक सफल हड़ताल की, इसके बाद से इस दिशा में प्रबंधन द्वारा 6 माह तक कार्य करते हुए चिकित्सा सुविधा देने की प्रक्रिया तय की गई,। इस बीच प्रबंधन और यूनियन के मध्य इस सुविधा को देने में आने वाली तमाम परेशानियों पर कई बार बैठकर चर्चा की गई तथा संभावित परेशानियों का निराकरण करते हुए यह तय किया गया की खदान के ठेका श्रमिकों को उनके ठेकेदार के माध्यम से दल्ली राजहरा के शहीद अस्पताल एवं ज्योति अस्पताल में परिवार सहित बाह्य रोगी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसका पूरा खर्च प्रबंधन द्वारा वहन किया जाएगा । प्रक्रिया तय होने के बाद 22 फरवरी 2024 को मुख्य महाप्रबंधक खदान के कांफ्रेंस हॉल में सभी यूनियनों एवं ठेकेदारों की उपस्थिति में प्रबंधन ने खदान ठेका श्रमिकों को परिवार सहित चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने का ऐलान किया । तथा साथ ही कुछ ठेका श्रमिकों को मेडिकल ओपीडी बुक प्रदान कर इस सुविधा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक खदान आर बी गहरवार, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एम डी रेड्डी, यूनियन प्रतिनिधि पुरुषोत्तम सीमैया, प्रकाश सिह छत्रीय, राजेंद्र बेहरा, सोमनाथ उइके, राजाराम बरगढ, रामचरण नेताम ,लखन लाल चौधरी, अनिल यादव, तिलक राम मानकर, मुस्ताक अहमद, अभय सिंह एवं शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैवाल जाना, ज्योति हॉस्पिटल के इंचार्ज.डॉक्टर अशोक कुमार ठाकुर उपस्थित थे l 
 खदान ठेका श्रमिकों के ऐतिहासिक संघर्ष पर मिली इस चिकित्सा सुविधा के लिए ठेका श्रमिकों ने हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ सहित तमाम सहयोग करने वाले संगठनों एवं प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3