डॉ. प्रतीक उमरे की शिकायत पर बड़ी कार्यवाही, जल जीवन मिशन के लापरवाह दर्जन भर ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे की शिकायत पर घर घर जल पहुंचाने के लिए शुरु की गई जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वाले दर्जन भर से अधिक ठेकेदारों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए विभाग ने ठेका निरस्त कर दिया है तथा साठ से अधिक एजेंसियों को अंतिम नोटिस भी जारी किया गया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल का काम दुर्ग जिले में कछुए की गति से चलने की शिकायत किया था तथा जल जीवन मिशन में भर्राशाही करने वाले जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही करने का आग्रह जिला कलेक्टर से किया था। उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन का कार्य दुर्ग जिले में 385 ग्रामों में 362 करोड़ रूपए की लागत से प्रोजेक्ट संचालित है। योजना 2019 से 2023 तक पूर्ण कर लिया जाना था। लेकिन ठेकेदारों की लापरवाह कार्यप्रणाली से प्रोजेक्ट अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।