मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम आयोजित
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर - मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम आयोजित:बड़ी संख्या में माता-पिता व बच्चे पहुंचे; आरती उतार कर लिया आशीर्वाद बच्चे संस्कारों को जाने इसके लिए स्कूल में बुलाया उनके मम्मी पापा को, किया मातृ-पितृ पूजन. सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल देवकर में 14 फरवरी को मातृ- पितु पूजन दिवस कार्यक्रम के व्यवस्थापक श्री डां आर एल साहू, द्वारा माँ सरस्वती माता के चित्र के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात भईया बहिनों के द्वारा अपने माता पिता का पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक द्वारा भईया बहनों को अपने माता पिता को प्रणाम करके उनका कहना मानने और उनके द्वारा बताये मार्ग में चलने का आग्रह किया।
इसी कड़ी में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती चन्द्रकुमारी साहू ,ने श्रीराम व श्रवण कुमार का उदाहरण देते हुए अपने .अपने माता- पिता का चरण स्पर्श प्रति दिन कर आशीर्वाद लेने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावक जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यालय के सभी सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल देवकर व्यवस्थापक डॉ आर एल साहू, प्रधानाचार्य मती चन्द्रकुमारी साहू, कु दीपिका चौबे, कु. तेजस्वी यादव ,कु. पूर्णिमा यादव, मती प्रीति ठाकुर, मती लीलेश्वरी कौशल, कु. भारती हंशा, मती राधा यादव श्रीमती सालिनी कुर्रे , कु. पंपेस्वरी साहू , संगीता मन्हारे उपस्थित थे।