तिल्दा नेवरा: पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का 2 दिवसीय प्रवास ग्राम मुरा में 28 फरवरी को
पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती की गरिमामय उपस्थिति प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी पंडित लखनलाल मिश्र के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम मुरा में आयोजित है, कार्यक्रम के आयोजक पूर्व आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि 28 फरवरी को शंकराचार्य नियमित विमान से सुबह 10:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट आएंगे, जहां उनका श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा, और उनका काफिला सीधे मिश्रा के ग्राम मुरा स्थित निवास के लिए रवाना होगा।
दोपहर 2:00 बजे शंकराचार्य जी स्थानीय पत्रकारों से वार्ता करेंगे और शाम 5:00 बजे उनके दर्शन एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित है, दोनों ही कार्यक्रम गणेश शंकर मिश्रा के पैतृक निवास पंडित लखनलाल मिश्र सेवा परिसर में संपन्न होगा।
29 फरवरी की सुबह 11:00 बजे शंकराचार्य जी की विशाल धर्म सभा का आयोजन भी किया गया है, जो पंडित लखनलाल मिश्र पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम मुरा में संपन्न होगा।
पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य के प्रवास के अंतिम दिन एक मार्च को सुबह 11:00 बजे एक संगोष्ठी का आयोजन है जिसमें श्रद्धालु महाराज का दर्शन लाभ ले सकेंगे और तत्पश्चाप गुरु दीक्षा का कार्यक्रम भी रखा गया है, तत्पश्चात दोपहर 3:30 बजे शंकराचार्य जी मुरा से तिल्दा रेलवे स्टेशन हेतु अपनी आगे की यात्रा हेतु प्रस्थान करेंगे।
सेवानिवृत्ति आईएएस गणेश शंकर मिश्रा ने तिल्दा में एक बैठक वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी, बैठक में पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, रमेश रिंकू अग्रवाल सहित श्री शिव महापुराण सेवा समिति सहित गणमान्य नागरिक गण भारी संख्या में उपस्थित थे।