एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान “हमर पुलिस हमर बाजार” की किया गया प्रारंभ।

एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान “हमर पुलिस हमर बाजार” की किया गया प्रारंभ।

एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान “हमर पुलिस हमर बाजार” की किया गया प्रारंभ।

एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान “हमर पुलिस हमर बाजार” की किया गया प्रारंभ।


ग्राम पडकीडीह एवं दोहत्रा के हॉट/बाजार/ग्रामों में “हमर पुलिस हमर बाजार” अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को नशा मुक्ति के खिलाफ, सायबर, फर्जी काल, ठगी, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में किया गया जागरूक।

मेघू राणा बेमेतरा। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए एक नया अभियान “हमर पुलिस हमर बाजार” की शुरुआत किया गया हैं जिसके माध्यम से आमजनो को जिले के हॉट/बाजारों एवं ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 23.02.2024 को “हमर पुलिस हमर बाजार” के माध्यम से थाना नवागढ एवं चौकी मारो स्टाफ के द्वारा ग्राम पडकीडीह एवं मारो, दोहत्रा के हॉट/बाजार/ग्रामों में आस - पास के ग्रामीण अंचल से आये आम नागरिकगणो को चौपाल लगाकर जागरूक किया गया।

ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। तथा नशा मुक्ति को लेकर बताया कि नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। साथ ही यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए बताया की यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3