मड़ई मेला कार्यक्रम ग्राम खर्रा मे सम्मिलित हुआ विधायक दीपेश साहू
मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खर्रा मे बुधवार को मड़ाई मेला कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शामिल हुए l विधायक के खर्रा गांव में पहुँचते ही ग्राम राउत नाचा के साथ ग्राम वासियों द्वारा बाजे गाजे के साथ पटाखे फोड़ पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया l
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने उपस्थित ग्राम वासियों से कहा कि मड़ई मेला हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है यह खुशियों और समृद्धि के साथ हमारी एकता का परिचायक है गांव में मड़ाई मेला का आयोजन होते रहना चाहिए यही हमारी छत्तीसगढ़ीया संस्कृति को भी दर्शाता है वही ग्राम वासियों को मड़ाई मेला के आयोजन पर बधाई दी l गांव मे इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए l इस अवसर सरपंच बीरेंद्र पाठक,उप सरपंच भरत राम साहू, जनपद सदस्य यामिनी सुरेश वर्मा, परमेश्वर साहू, भोजराम साहू, विक्रम साहू, सुरेश साहू ,दीपक साहू, पर्यटन दास वर्मा, भोलाराम समस्त कार्यकर्त्ता गण ग्रामवाशी क्षेत्रवाशी उपस्थित रहेl