दल्ली राजहरा: बॉयोटोरियम बायो मैग्नेटिक प्राकृतिक चिकित्सा का डेमो प्रदर्शन

दल्ली राजहरा: बॉयोटोरियम बायो मैग्नेटिक प्राकृतिक चिकित्सा का डेमो प्रदर्शन

दल्ली राजहरा: बॉयोटोरियम बायो मैग्नेटिक प्राकृतिक चिकित्सा का डेमो प्रदर्शन

दल्ली राजहरा: बॉयोटोरियम बायो मैग्नेटिक प्राकृतिक चिकित्सा का डेमो प्रदर्शन 


गत दिनों डौण्डी ब्लाक के पुलिस मैदान में उत्तम कुमार कोठारी क्षेत्रीय संचालक के नेतृत्व में पहली बार ई-बॉयोटोरियम बायो मैग्नेटिक प्राकृतिक चिकित्सा का डेमो प्रदर्शन दिखाकर जानकारी दी गई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोमेश सोरी जी अध्यक्ष डौंडी नगर पंचायत थे l कार्यक्रम में डौंडी नगर पंचायत के आसपास के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीण तथा ई _बायोटिरियम बायोमैग्नेटिक प्राकृतिक चिकित्सा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए l उन्होंने ई _ बायोटेरियम बायोमैग्नेटिक प्राकृतिक चिकित्सा के संबंध में जानकारी प्राप्त की l 
डौण्डी नगर के ई-बायोटोरियम बांयो मैग्नेटिक प्राकृतिक चिकित्सा परिवार के संचालक उत्तम कुमार कोठारी व रामेश्वरी कोठारी ने बताया कि इस सिस्टम का उपयोग करने पर मात्र सोने और पानी पीने और ब्रेसलेट लगाने से शरीर पर अद्भूत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बच्चे-बड़े-बुजुर्ग, स्वस्थ और बीमार सबके लिये फायदेमंद है। बीमार को स्वस्थ होने और स्वस्थ को स्वस्थ बने रहने के लिये फायेदमंद है। यह सिस्टम बिना दवाई, बिना गोली, बिना इंजेक्शन, बिना ऑपरेशन से रोग प्रतिरोधक क्षमता ( यूमनिटी पावर ) को बढ़ाने, शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को सही करके और ऑक्सीजन लेबल को बढ़ाकर स्वस्थ रहने का आसान तरीका है।
 किसी भी तरह के दवाई को यह सिस्टम पूरी तरह सपोर्ट करता है। यह सिस्टम पूरी तरह से प्राकृतिक है l इसलिए इसे सिर्फ 1 ही बार घर में लाना पड़ता है, दुबारा खरीदने या रीनिवल करने की जरूरत नहीं पड़ती ,25 साल , फुर्सत रहता है। ई-बॉयोटोरियम बायोमैग्नेटिक प्राकृतिक चिकित्सा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप उत्तम कुमार कोठारी
 -9406067866 एवं रामेश्वरी कोठारी 9406067865 से संपर्क कर सकते है l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3