बजट में आंकड़ेबाजी के अलावा कुछ नही,बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ - दीपक आरदे (आप कांकेर लोकसभा सचिव)

बजट में आंकड़ेबाजी के अलावा कुछ नही,बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ - दीपक आरदे (आप कांकेर लोकसभा सचिव)

बजट में आंकड़ेबाजी के अलावा कुछ नही,बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ - दीपक आरदे (आप कांकेर लोकसभा सचिव)

बजट में आंकड़ेबाजी के अलावा कुछ नही,बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ - दीपक आरदे (आप कांकेर लोकसभा सचिव)

बजट में रोजगार,शिक्षा, स्वास्थ सहित महिलाओं के लिए कोई रोडमैप नही - पंकज जैन("आप" जिला मीडिया प्रभारी)


बालोद(छत्तीसगढ़) केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को पेश किए गए अंतरिम बजट पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांकेर लोकसभा सचिव दीपक आरदे ने बजट में आंकड़ेबाजी के अलावा कुछ नही है।विगत दस वर्षो से किसान आय दुगनी होने का इंतजार कर रहे है। पर्दे के पीछे से साजिश करके कृषि विभाग के लिए आबंटित बजट का एक लाख पांच करोड़ रुपए कृषि मद की बजाय अन्य मंदो में क्यों खर्च किए गया।

रेल यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा की आड़ में सामान्य ट्रेन की बोगियों को वंदे भारत ट्रेन की बोगी के तरह बनाने की बात कही गई है,इससे साबित होता है की सामान्य ट्रेन में न सुविधा है न सुरक्षा के पर्याप्त साधन है,आम जनता को इससे आर्थिक बोझ देने का काम केंद्र सरकार ने किया है। महंगाई कम करने कोई भी रोडमैप प्रदर्शित नही किया गया।

बालोद जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा सरकार लगातार युवाओं को छलने का काम कर रही है।रेलवे में कोई नई नौकरी की बात नहीं,शिक्षा में कोई नया आईआईटी, ट्रिपल आईटी खोलने की बात नहीं है।प्रोफेसरों की भारी कमी,विश्वविद्यालयो की दुर्दशा है।विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय बनाने में कोई पहल नहीं। स्वास्थ व्यवस्था का हाल बेहाल कोई नए एम्स की बात नहीं,कृषि में एमएसपी बढ़ाने की भी बात नही,देश में 75% खाद्यान तेल का विदेशों से आयात हो रहा है,साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भी नही।

बजट में महिलाओं के लिए ऐसा कोई रोडमैप प्रस्तुत नही जिसमे महिलाए आत्मनिर्भर होकर सशक्त हो सके,सिर्फ योजनाओं के लाभार्थियों के आंकड़ों को गिनाकर वाहवाही लूटने का काम केंद्र सरकार कर रही है।



Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3