तिल्दा नेवरा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने किसानों के समर्थन मूल्य में धान खरीदी का 3100 रुपए समर्थन मूल्य के बकाया राशि को तत्काल जारी करने की मांग की है
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्ववरी वर्मा ने कहा की बीते विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र में वादा किया था की 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों का धान खरीदी किया जाएगा। भाजपा ने यह भी घोषणा किया था की ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर एक मुफ्त राशि किसानों को दिया जाएगा, लेकिन अभी तक किसान अंतर की राशि मिलने की बाट जोह रहे है, उन्हें अंतर की राशि अभी तक नहीं दिया गया है, जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं भाजपा अपना वादा नहीं निभा रही है।
साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने कहा की भाजपा समर्थन मूल्य का बकाया राशि किसानों को तत्काल जारी किया जाए, साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में घर-घर जाकर महिलाओं से एक फर्जी फॉर्म भरवाकर कहा था कि हर महिला को₹1000 प्रति माह देंगे , लेकिन महतारी वंदन योजना के नियमों में भाजपा ने बदलाव कर दिया है जिसके चलते कई महिलाएं इस योजना से वंचित हो गई है, और अपने आप को ठगा महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा मतदाताओं को आम जनता को बरगलाने का ही काम करती है।
श्री दिलिप वर्मा जी की खबर