प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला बजट : दिलीप पेद्दी

प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला बजट : दिलीप पेद्दी

प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला बजट : दिलीप पेद्दी

प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला बजट : दिलीप पेद्दी


सुकमा: भाजपा जिला मंत्री दिलीप पेद्दी ने प्रदेश सरकार की बजट को विकसित छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर बजट बताया है । छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के लिए इस बजट में हर पहलु को ध्यान दिया गया है,शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी, पेयजल अधोसंरचना सहित समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिंता की गई है । भाजपा नेता पेद्दी ने कहा कि बस्तर संभाग से लेकर सरगुजा संभाग व पूरे छत्तीसगढ़ के संपूर्ण विकास की बजट का प्रस्तुतिकरण विधानसभा के पटल में रखा गया है । भाजपा सरकार ने भरोसा दिलाते हुए विकास के माध्यम से हर क्षेत्र में तस्वीर व तकदीर बदलेंगी । श्री पेद्दी ने कहा यह बजट सर्वहारा सर्वसेहमत वाला बजट है l डबल इंजन की भाजपा सरकार ने मोदी जी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट पेस किया हैं । इस बजट में समाज के हर वर्ग की चिंता की गई है इस परिकल्पना के साथ हम विकास की हर संभावाओं के लिए जुटेंगे । यह बजट तकनीकी संसाधनों को प्रोत्साहित कराने वाला होगा, जिससे हम नवीन संसाधनों के साथ विकास के नए आयामों को छू पाएंगे। 

बुनियादी ढांचे के विकास के साथ जनता पर किसी प्रकार का कोई भार नहीं होगा। भाजपा जिला मंत्री दिलीप पेद्दी ने कहा मान.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मार्गदर्शन मे वित्त मंत्री मान. ओपी चौधरी ने प्रखरता से बजट प्रस्तुत किया है । इस बजट में बस्तर के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है बस्तर के महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय में 20 नये विभाग व 33 नवीन स्नातक व स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रम की गई है । इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3