7 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 में राजहरा यंत्रीकृत खान का 5 प्रथम पुरस्कार जीत कर बेहतरीन प्रदर्शन
भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वावधान में 7 वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 11 फरवरी 2024 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, चीफ कंट्रोलर ऑफ माइन्स इंचार्ज (एमडीआर-भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) पीयूष नारायण शर्मा थे, तथा विशेष अतिथि के रूप में कंट्रोलर ऑफ माइन्स (सेंट्रल जोन-भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर) डॉ.वाय.जी. काले उपस्थित थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय खान नियंत्रक (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के संरक्षक प्रेम प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (रावघाट-बीएसपी) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के अध्यक्ष समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक (खदान-बीएसपी) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2030-24 के सह-अध्यक्ष बी के गिरी तथा निदेशक (गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के उपाध्यक्ष विनोद पिल्लई मंचासीन थे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय खनन भू-विज्ञानी (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) व खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के संयोजक देवदुर्लभ दाश, उप-खान नियंत्रक (भारतीय खान ब्यूरो, रायपुर क्षेत्र) दयानंद उपाध्याय तथा संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
श्री देवदुर्लभ दाश ने पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, स्टॉल पुरस्कार, एम.ई.एम.सी. सप्ताह पुरस्कार ए-1 एवं श्रेणी ए-2 श्रेणी, बी-श्रेणी, सी-श्रेणी तथा अन्य श्रेणी में पर्यावरण-बंधु एवं थीम पुरस्कारों की घोषणा की।
राजहरा यंत्रीकृत खान ने ए-2 श्रेणी में अत्यंत श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 5 प्रथम पुरस्कार हासिल किया, जिसमें महत्वपूर्ण ओवरऑल परफॉरमेंस सहित वृक्षारोपण, मिनरल कंजर्वेशन, मिनरल बेनेफिसिएशन तथा पर्यावरण मॉनिटरिंग शामिल है।
ए-1 श्रेणी में दल्ली-झरनदल्ली यंत्रीकृत खान को कुल 5 पुरस्कार प्राप्त हुए, जिसमें मिनरल बेनेफिसिएशन एवं पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा में प्रथम, पर्यावरण मॉनिटरिंग में द्वितीय तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट व ओवरऑल परफॉरमेंस हेतु तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
ए-2 श्रेणी में ही महामाया-दुलकी लौह अयस्क खान ने मिनरल कंजर्वेशन तथा मिनरल बेनेफिसिएशन हेतु 2 द्वितीय पुरस्कार हासिल किया, साथ ही ए-2 श्रेणी के रावघाट लौह अयस्क खान को सिस्टेमैटिक एवं साइंटिफिक डेवलपमेंट तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय हेतु 2 तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
‘बी’ श्रेणी में भिलाई इस्पात संयंत्र के नंदिनी चूना पत्थर खान को वेस्ट डंप मैनेजमेंट, मिनरल कंजर्वेशन एवं रिक्लेमेशन/रिहैबिलीटेशन, तीनों ही विषयों में 3 तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए व्यक्तिगत पुरस्कारों की एक श्रेणी में पर्यावरण विभाग, एम.व्ही.टी. सेंटर राजहरा में कार्यरत श्री रूपराम वर्मा, मास्टर टेक्नीशियन को पर्यावरण-बंधु पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. स्लाईम बेनेफिसिएशन प्लांट पर आधारित स्टॉल एक्जीबिशन में लौह अयस्क समूह दल्लीराजहरा के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रकार खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 में भिलाई इस्पात संयंत्र की खानों ने विभिन्न श्रेणियों में कुल 18 पुरस्कार हासिल