10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए बच्चों कों मिली बस की सुविधा, संघ ने मुख्य महाप्रबंधक खदान, एसडीएम राजहरा और सभी पत्रकारों का किया धन्यवाद
खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्होंने 15-02-2024 को मुख्य महाप्रबंधक खदान और एल एम सी चैयरमैन डीएवी स्कूल एवं एसडीएम राजहरा को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया था कि 17 फरवरी से शुरू हो रहे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए ईस बार सीबीएसई बोर्ड ने पूर्व की परीक्षा केंद्र को बदलकर नये परीक्षा केंद्र डौंडी एकलव्य स्कूल को बना दिया है और जो राजहरा नगर से 14 किलोमीटर दूर है और मुख्य मार्ग से अंदर भी है जिससे बच्चों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और समय की भी बर्बादी होगी और बहुत से बच्चे ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और जो स्वयं गाड़ी लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें इसलिए बीएसपी प्रबंधन द्वारा बच्चों को परीक्षा केंद्र आने जाने के लिए बस की व्यवस्था की जावें क्योंकि परीक्षा केंद्र में बदलाव पहली बार हुआ है। जिसपर संज्ञान लेते हुए एल एम सी चैयरमैन डीएवी और मुख्य महाप्रबंधक खदान ने बच्चों के परीक्षा केंद्र आने जाने के लिए बस व्यवस्था कर दी है जिसके लिए संघ उनका धन्यवाद देता है और साथ ही धन्यवाद देता है डीएवी स्कूल प्रबंधन को क्योंकि ईनके द्वारा भी परीक्षा केंद्र आने जाने के लिए एल एम सी चैयरमैन डीएवी स्कूल और मुख्य महाप्रबंधक खदान से मांग किया था और धन्यवाद एसडीएम राजहरा का जिन्होंने बैठक में ईस विषय पर चर्चा करी और जिसका सार्थक निर्णय निकला और साथ ही धन्यवाद उन सभी पत्रकार बंधुओं का जिन्होंने ईस जनहित के विषय को प्रथमिकता से अपने अखबार में स्थान दिया।
श्री मुश्ताक अहमद जी की खबर