दल्ली राजहरा: तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा 5 अप्रैल 2024 को मनाएगी मां कर्मा जयंती होंगे आदर्श विवाह
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की तहसील स्तरीय बैठक गत दिनों संपन्न हुआ जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पापमोचनी एकादशी 5 अप्रैल दिन शुक्रवार को तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के द्वारा साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती मनाई जाएगी तथा इस दिन आदर्श विवाह भी होंगे l
तहसील साहू संघ राजहरा के अध्यक्ष युवराज साहू ने कहा कि दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 20 गांधी चौक स्थित मां कर्मा मंदिर प्रांगण में मां कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है l इस कार्यक्रम में पुर्व की भांति इस वर्ष से भी आदर्श विवाह होंगे l जिसके लिए सामाजिक नियमावली का पालन किया जाएगा l इस आदर्श विवाह में सर्व समाज के वर वधू सम्मिलित हो सकते हैं l किंतु वर वधु स्वजातिय होना अनिवार्य है l सभी नव युगल को शासन की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि यदि लागू हो तो दिया जाएगा l
अध्यक्ष युवराज साहू ने दल्ली राजहरा के सभी 15 परिक्षेत्र के परीक्षेत्रीय अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि परिक्षेत्रीय साहू संघ की बैठक आयोजित कर मां कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह की जानकारी सभी परिक्षेत्र के सदस्यों को दें l सामूहिक आदर्श विवाह के लिए वर वधु के पालकों से संपर्क करें तथा आदर्श विवाह करो फिजूलखर्ची बचाओ की समझाइए देना है l बैठक में संरक्षक मोहनलाल साहू उपाध्यक्ष रेखु राम साहू राधेश्याम साहू घना राम साहू संगीता साहू राधा साहू विजय साहू दामिनी साहू रेवती साहू शीतल साहू छन्नू साहू निर्मला साहू अजीत साहू सुदर्शन साहू राज किशोर साहू पूर्णिमा साहू निलेश्वरी साहू भोजेश्वर साहू खेमन साहू कमल शर्मा रेणुका साहू सुषमा साहू गजेंद्र साहू नवीन साहू सुनील साहू रामेश्वर साहू रेखा साहू अनेक साहू सुदर्शन साहू अजीत साहू दीपक साहू गंगाधर साहू साहू समाज के लोग उपस्थित थेl