तिल्दा नेवरा: नवनिर्वाचित विधायक बलौदाबाजार और माननीय मंत्री छ.ग. शासन टंक राम वर्मा व विधायक धरसींवा अनुज शर्मा का सम्मान समारोह आयोजन
जनपद पंचायत तिल्दा-नेवरा की अध्यक्ष महोदया श्रीमती सुमन देवव्रत नायक की अध्यक्षता मे जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा में नवनिर्वाचित विधायक बलौदाबाजार और माननीय मंत्री छ.ग. शासन टंक राम वर्मा व विधायक धरसींवा अनुज शर्मा, का सम्मान समारोह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री श्री टंक राम वर्मा उपस्थित हुए। इस दौरान जनपद पंचायत तिल्दा-नेवरा की अध्यक्ष महोदया सुमन देवव्रत नायक, सभापति एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री महोदय का सम्मान किया गया।
माननीय मंत्री महोदय द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों से जनहित के कार्यो की तीव्र गति से क्रियान्वयन की बात कही गई। साथ ही माननीय मंत्री महोदय द्वारा दिव्यांगजन को सहायक उपकरण प्रदाय योजना अंतर्गत 10 अस्थिबाधित दिव्यांग हितग्राहियों को ट्रायसायकल, 03 श्रवणबाधित हितग्राहियों को श्रवण यंत्र एवं 02 अस्थिबाधित दिव्यांग को बैशाखी का वितरण किया गया, तथा इन हितग्राहियों को आर्थिक सहायता के रूप में 10000रू. देने की घोषणा की।
उक्त अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष देवव्रत नायक, ठाकुर राम वर्मा, शिव शंकर वर्मा, अनिल अग्रवाल, भागबली साहू, मण्डल अध्यक्ष तिल्दा ग्रामीण, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश यादव, श्रीमती सोना वर्मा, सीमा कमलेश वर्मा, सूरज ठाकुर राम वर्मा एवं समस्त सभापति, समस्त जनपद सदस्य, जनपद पंचायत तिल्दा एवं एस.डी.एम. तिल्दा-नेवरा, मु.का.पा.अधि. (ज.पं.) एवं समस्त जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।