राजहरा टाऊनशीप में दोनो टाईम पानी दिया जाये, भारतीय मजदूर संघ
खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के सचिव लखनलाल चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नगर प्रशासक राजहरा खदान समूह के नाम ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में सीनियर मैनेजर सिविल रमेश हेडऊ को सौंपा और मांग किया कि बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए टाऊनशीप राजहरा में दोनों टाईम पानी दिया जाये, जिससे बढ़ती हुई गर्मी में जो लोगों के घरों में पानी की कमी हो रही है उसे दूर किया जा सके, और साथ ही आग्रह किया है कि टाऊनशीप में पसरी गंदगी को साफ कराया जाए क्योंकि नगरपालिका द्वारा राजहरा टाऊनशीप की साफ-सफाई पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे टाऊनशीप में जगह जगह झाड़ियां उग आई है और मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसलिए टाऊनशीप में मच्छरों से बचाव के दवाई का भी छिड़काव किया जावे और वह सिर्फ खानापूर्ति न हो दवा छिड़काव सही तरीके से हो जिससे ईसका लाभ टाऊनशीप वासियों को हो न कि ठेकेदार को। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष एम पी सिंग, राजहरा शाखा के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, और उपाध्यक्ष संजय यादव उपस्थित थे।