न्योता भोजन के तहत मुनगेसर सरकारी स्कूल में बच्चों को स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना खिलाया गया

न्योता भोजन के तहत मुनगेसर सरकारी स्कूल में बच्चों को स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना खिलाया गया

न्योता भोजन के तहत मुनगेसर सरकारी स्कूल में बच्चों को स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना खिलाया गया

न्योता भोजन के तहत मुनगेसर सरकारी स्कूल में बच्चों को स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना खिलाया गया


खरोड़ा : छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में फरवरी माह से न्योता भोजन योजना की शुरुआत की गई हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनों की याद में या जन्म दिवस, विवाह व अन्य खुशी के मौके पर अपने निजी खर्चा से स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना खिला सकते हैं। इसके लिए शाला प्रबंधन व प्रधान पाठक से अनुमति लेनी पड़ती हैं। बिते बुधवार शासकीय प्राथमिक शाला मुनगेसर (चंदखुरी) में 'पूर्ण न्योता भोजन योजना' के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। गांव के हि सम्माननीय व्यक्ति विजय वर्मा ने अपने पिताजी स्व.दयाराम वर्मा की याद में बच्चों को स्वादिष्ट व पोषण से भरपूर खाना खिलाया गया। संस्था के प्रधान पाठक ओंकार प्रसाद वर्मा द्वारा शासन के आदेशानुसार बैठक आयोजित कर शाला स्तर में न्योता भोजन कार्यक्रम के लिए शाला प्रबंधन समिति से चर्चा बाद सभी के सहमति से आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चे काफी उत्साहित थे और खुश नजर आए, कार्यक्रम में सरपंच हेमन्त कोटराने, शाला समिति अध्यक्ष पुनाराम वर्मा, सदस्य डोमार बंजारे, टकेश्वर वर्मा, गौकरण यादव, डीके ध्रुव का विशेष सहयोग रहा। स्वच्छ व पौष्टिक भोजन पकाने में महिला स्व-सहायता समूह ने साफ सफाई का ध्यान रखकर खाना बनाया, शिक्षक किशोर मंडलोई, उमेशचंद्र वर्मा, श्रीमती सुषमा साहू ने ऐसे कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी आयोजन करने की बात कही। आखिर में प्रधान पाठक द्वारा आयोजनकर्ता का आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया गया।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3