केंद्र सरकार द्वारा किसानों और श्रमिकों पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ जैन भवन चौक में धरना प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा किसानों और श्रमिकों पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ जैन भवन चौक में धरना प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा किसानों और श्रमिकों पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ जैन भवन चौक में धरना प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा किसानों और श्रमिकों पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ जैन भवन चौक में धरना प्रदर्शन 


16 फरवरी को मोदी सरकार की किसान एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा व केन्द्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर दल्ली राजहरा के जैन भवन चौक में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमें सीटू ,सीपीआईएम,एटक, सीपीआई, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन (सीटू), जिला किसान संघ, बेरोजगार युवक संघ, भारतीय बौद्ध महासभा, ड्राईवर संघ आदि ने विशाल धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी राजहरा को ज्ञापन सौपा । जिसमें कहा गया है कि आज 16 फरवरी 2024 को संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आहवान पर ग्रामीण भारत बंद का समर्थन करते हुए हम सभी अधोहस्ताक्षरकर्ता संगठन आज दल्लीराजहरा, जिला बालोद, छत्तीसगढ़ में भी धरना-प्रदर्शन के माध्यम से यह ज्ञापन आपकी ओर प्रेषित कर रहे है।

उल्लेखनीय है, कि विगत 10 वर्षों से केन्द्र सरकार की नीतियाँ किसानों, श्रमिकों व आम जनता को बदत्तर बना रही है, किसानों के लिए बनाये गये, 3 कृषि काले कानूनों को आंदोलन के दौरान वापस करते समय, सरकार में किसानों से M.S.P. (न्यूनतम समर्थन मूल्य) का वादा किया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया, देश के श्रमिक वर्ग ने मौजूदा, श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू करने की माँग की थी। लेकिन सरकार श्रम कानूनों को ही समाप्त करने/ पूँजी परस्त बनानें की मंशा से श्रम संहिता बनानें व लागू करने की कवायद में जुटी हुई है। जो कि पूरी तरह श्रमिक विरोधी कदम है,। देश के तमाम् सार्वजनिक उपक्रमों को बेचा जा रहा है l मँहगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर होने पर भी सरकार द्वारा कोई प्रभावी कदम नही उठाया जा रहा है l औपनिवेशिक कानूनों को हटाये जानें की आड़ में आईपीसी के जगह भारतीय न्याय संहिता में शमिल किये गये प्रावधान आम जनता के विरोध के स्वरों को दबानें वाले व अप्रत्यक्ष रुप से स्वस्थ लोकतंत्र के स्वरुप को बिगाड़नें वाले है, पूरे देश में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए EVM से असंतुष्ट जनता द्वारा वैलेट पेपर से चुनाव की माँग को अनदेखा / दबाया जा रहा है।
हर क्षेत्र में सरकार की नीतियों व कार्यशैली से देश के किसान, श्रमिक, नौवजवान व बेरोजगार मँहगाई से त्रस्त आम जनता आज की इस कार्यवाही में शामिल होते हुए माँग करती है, कि:- 
(1) किसानों को M.S.P की गारंटीदी जाए।
उत्पादन लागत कम करनें के लिए बीज, उरर्वक, बिजली व अन्य इनपुट पर सब्सिडी बढ़ायी जाय।

(2) श्रमिक विरोधी नये 4 श्रम कोड को तत्काल रद्द किया जाय।
 
(3) देश में श्रमिकों के लिए 26 हजार रुपये वेतन व 10 हजार रुपये पेंन्शन,दिया जाए।

(4) भारतीय संविधान पर हमला/छेड़‌छाड़ करना तत्काल बंद किया जाय।

(5) सार्वजनिक उपक्रमों व सरकारी सम्पतियों को निजी मालिकों के हाथों में सौंपने की नीति को तत्काल रद्द की जाय।

(6) हीट एण्ड रन जैसे (ड्राइवरों के लिए) नये काले कानून मोटर व्हीकल को रद्द किया जाय।
 
(7) बिजली एक्ट 2020 को तत्काल रद्द किया जाय। 

(8) नई शिक्षा नीति को तत्काल वापस ली जाय।

(9) पूरे देश में पुरानी पेन्शन स्कीम को तत्काल लागू किया जाय।

(10) भारतीय न्याय संहिता में जनता के विरोध को दबानें वाले प्रावधानों को हटाया जाय व वकीलों से सलाह मसूरा के बाद ही लागू किया जाय।

(11) देश भर में हर पाँच वर्षों में होने वाले लोकसभा व विधानसभा की चुनावी प्रकिया में प्रयुक्त EVM उपकरण की विश्वनीयता पर उठते सवालों/आंदोलनों को दृष्टिगत रखते हुए अगामी सभी चुनाव पूर्व की भाँति बैलेट पेपर से ही किया जाय 

(12) देश में बढ़ती बेरोजगारी पर रोक लगाने व नौवजवान हाथों को काम देने के लिए प्रभावी रोजगार नीति बनायी जाय। 

(13) बढ़ते महंगाई से त्रस्त आम जनता की वास्तविक तकलीफों को समझा जाय व महगाई को प्रभावी ढंग से नियत्रित किया जाय।

(14) छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल कोयला खानों में आदिवासियों के विस्थापन व उन पर हो रहे अत्याचारों को रोकने हेतु खनन लीज/पट्टा को रद्द किया जाय।

(15) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति के उपवर्गीयकरण पर तत्काल रोक लगायी जाय। धरने में उपस्थित विशाल जन समूह को सीटू अध्यक्ष पुरषोत्तम सिमैया,कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, एटक अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा, छग मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष जनकलाल ठाकुर, सीपीआई अध्यक्ष अनिल यादव, जिला किसान संघ अध्यक्ष गेंद सिंह ठाकुर, सर्व आदिवासी समाज से गंगाराम, बौद्ध महासभा संरक्षक हेमंत कांडे, नपा अध्यक्ष शीबू नायर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे, छग माइंस श्रमिक संघ अध्यक्ष सोमनाथ उइके, इत्यादि ने संबोधित किया।

अतः आपसे अनुरोध है, कि विभिन्न संगठनों एवं आम जनता की उपरोक्त माँगों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल निराकरण की दिशा में पहल करे सीटू ,सी पी आई एम,एटक, सीपीआई, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन (सीटू), जिला किसान सभा, बेरोजगार युवक संघ, भारतीय बौद्ध महासभा, ड्राईवर संघ एवं नगरपालिका अध्यक्ष राजहरा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदि ने विशाल धरना प्रदर्शन में भाग लिया एवं सभी साथियों ने अपनी बातें रखीं। धरना प्रदर्शन पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी राजहरा को ज्ञापन सौंपा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3