दल्ली राजहरा के बेरोजगारों के द्वारा कलवर नागुर, दुलकी एवं महामाया माइंस के ठेका कार्यों में रोजगार देने में उपेक्षा के खिलाफ की आन्दोलन की शुरुआत

दल्ली राजहरा के बेरोजगारों के द्वारा कलवर नागुर, दुलकी एवं महामाया माइंस के ठेका कार्यों में रोजगार देने में उपेक्षा के खिलाफ की आन्दोलन की शुरुआत

दल्ली राजहरा के बेरोजगारों के द्वारा कलवर नागुर, दुलकी एवं महामाया माइंस के ठेका कार्यों में रोजगार देने में उपेक्षा के खिलाफ की आन्दोलन की शुरुआत

दल्ली राजहरा के बेरोजगारों के द्वारा कलवर नागुर, दुलकी एवं महामाया माइंस के ठेका कार्यों में रोजगार देने में उपेक्षा के खिलाफ की आन्दोलन की शुरुआत


आज दल्ली राजहरा के बेरोजगारों के द्वारा संयुक्त यूनियन जिसमें छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ (सीएमएसएस) हिंदुस्तान स्टील एम्प्लाईज यूनियन ( सीटू ) और संयुक्त खदान मजदूर संघ ( एटक ) के बैनर तले आज दल्ली राजहरा से महामाया माइंस जाने वाली रोड पर चोरहा पड़ाव के आगे रेल्वे ओवर ब्रिज के पास अनिश्चित कालीन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया l प्रदर्शन स्थल पर कामरेड विनोद मिश्रा ने कहा कि दल्ली खदान समुह के सभी ठेका कार्यों में आसपास के सभी ग्रामों के लोगों को बिना किसी भेदभाव किये काम में लिया गया है। दल्ली राजहरा के साथियों के द्वारा इन्हें अपनापन और भाईचारे की भावना से देखा जाता है l हमारे द्वारा कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है l जबकि स्थानीय कलवर नागुर दुलकी और महामाया माइंस में काम जब से चालू हुआ है वहां के ठेका कार्यों में दल्ली राजहरा के बेरोजगारों को काम में नहीं लिया जा रहा है। हम इसका विरोध करते हैं l 
इस संबंध में छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के सोमनाथ उइके ने कहा कि हमारी मांगे जायज है l हम चाहते हैं कि अनुपात की दृष्टि से इन्हें भी काम में रखा जाए l हम मानते हैं की माइंस खुलने से आसपास के गांव वाले का जमीन को प्रभाव पड़ेगा l लेकिन दल्ली राजहरा में आकर जब उनका आयरन ओर डंप होगा यहां से उन्हें अन्य गंतव्य स्थल पर भेजा जाएगा तो हमारे राजहरा के निवासियों का भी हक बनता है कि इन्हें भी काम में रखकर इन्हें रोजगार दिया जाए l इन बेरोजगारों का कहना है कि दल्ली राजहरा माइंस के अंतर्गत आने वाले कलवर नागुर दुलकी एवं महामाया माइंस में ठेका कार्यों में दल्ली राजहरा के हम बेरोजगारों को काम दिया जाए l विगत कुछ वर्षों से स्थानीय बेरोजगारों को काम में लेने में भारी उपेक्षा की जा रही है जिसके कारण दल्ली राजहरा में निवास करने वाले बेरोजगारों की भविष्य अधर में है l जबकि दल्ली राजहरा माइंस के अंतर्गत आसपास के ग्रामीण भी रोजगार के लिए दल्ली राजहरा के खदानों में काम करते हैं l जिसके लिए दल्ली राजहरा के निवासियों के द्वारा आपत्ति नहीं की जाती और भाईचारे की भावना के तहत उनका भी सहयोग किया जाता है l 
  दल्ली राजहरा के आसपास इन खदानों से निकलने वाले कच्चा आयरन ओर दल्ली राजहरा के बंकर एवं प्लांट में आकर खपत होगी तथा दल्ली राजहरा के माध्यम से ही इनको उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा l तो दल्ली राजहरा के निवासियों और बेरोजगार को अनदेखी करना बिल्कुल गलत है l इसलिए आनुपातिक रूप से दल्ली राजहरा के बेरोजगारों को भी काम दिया जाए l
 संयुक्त यूनियन की ओर से
 दिनांक 01. जनवरी 2024 को कलवर नागुर, दुलकी माईस एवं महामाया माइंस के कार्यों में दल्ली राजहरा के बेरोजगारों को समानुपातिक रूप से रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर अनुविभागीय कार्यालय राजहरा को पत्र दिया गया था। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी के साथ कई दौर की बैठक एवं चर्चा किया गया किन्तु मामले का सार्थक निराकरण आज दिनांक तक नहीं हो पाया है। पिछली बैठक दिनांक 08.02.2024 एवं 15.02.2024 को की गई थी, जिसमें एक सप्ताह के अन्दर किस अनुपात में रोजगार दिया जायेगा इसे बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा ठेकेदार से चर्चा उपरान्त तय करना सुनिश्चित हुआ था। किन्तु एक सप्ताह से अधिक समय हो जाने के बाद भी संख्या/अनुपात तय करने में बी. एस. पी. प्रबंधन / ठेकेदार विफल रहा है।

अतः प्रबंधन एवं ठेकेदार की ढुलमुल रवैया के कारण आज दिनांक 29.02.2024 से चोरहा-पड़ाव चौक से, महामाया माइंस रोड में अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन प्रारंभ किया गया है l इन बेरोजगारों का कहना है कि हमारा मांग जायज है जो हम शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे हैं यदि हमारे मांगों को बीएससी प्रबंधन, ठेकेदार और प्रशासन द्वारा अनदेखी की जाती तथा शिघ्र सकारात्मक निराकरण नहीं किया जाता है ऐसी स्थिति में यह आंदोलन कभी भी उग्र आन्दोलन में बदल सकता है। इसकी पूरी जवाबदारी शासन-प्रशासन, बी.एस.पी. प्रबंधन, एवं ठेकेदार की होगी । स्थानीय बेरोजगार योगेश यादव और संजीव कुमार ने कहा कि हमारी मांगे जायज है और हम अपनी मांगे जब तक पूरा नहीं होगा तब तक इस धरना स्थल पर सभी बेरोजगार साथी के साथ उपस्थित रहेंगे तथा दल्ली राजहरा के उन सभी बेरोजगार साथियों से निवेदन करते हैं कि आप सभी साथी हमारे इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और हमारे आंदोलन को अपना समर्थन दे l

स्थानी बेरोजगारों का समर्थन देने छत्तीसगढ़ में श्रमिक संघ से सोमनाथ उइके इंद्रपाल सिंह कृष्ण यादव नममु यादव एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ से अनिल यादव, हिंदुस्तान स्टील एम्प्लाईज यूनियन से विनोद मिश्रा तथा अन्य बहुत से ठेका श्रमिक पहुंचे थे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3