भरूवाडीह कला के युवक नरोत्तम यादव ने पुणे में आयोजित मैराथन दौड़ में बनाया अपना स्थान.....

भरूवाडीह कला के युवक नरोत्तम यादव ने पुणे में आयोजित मैराथन दौड़ में बनाया अपना स्थान.....

भरूवाडीह कला के युवक नरोत्तम यादव ने पुणे में आयोजित मैराथन दौड़ में बनाया अपना स्थान.....

भरूवाडीह कला के युवक नरोत्तम यादव ने पुणे में आयोजित मैराथन दौड़ में बनाया अपना स्थान.....


खरोरा: खरोरा से 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भरुवाडीह कला के एक युवा भाई नरोत्तम यादव पिता श्री लखन यादव उम्र 23 वर्ष तथा शिक्षा 12वीं तक है जो छात्र अवस्था से ही पुलिस या आर्मी संबंधित सेवा के लिए तत्परता दिखाते हुए मेहनत कर रहा था। 

किंतु घर की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के पुणे में पलायन कर मजदूरी कर रहा था जहां उन्होंने पुणे में आयोजित एक मैराथन दौड़ में 21 किलोमीटरदौड़ में पांचवा स्थान तथा 10 किलोमीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी एकाग्रता और जज्बात को प्रदर्शित कर एक अलग पहचान बनाया।

भाई नरोत्तम यादव की इस सफलता के लिए उनके ग्राम वासी एवं उनके साथीगण उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3