मानस शक्ति केंद्र मरौद के कैलेण्डर का हुआ विमोचन
ग्राम के गणमान्य नागरिकगनो द्वारा पूजन अर्चन ,नवयुवक बाल मानस परिवार के संगीतमय प्रस्तुति के पश्चात
मेघू राणा बेमेतरा। 8 फरवरी गुरुवार को रात्रि 8:00 बजे मानस शक्ति केंद्र मरौद के अध्यक्ष दीपक गुहा के उद्बोधन के पश्चात प्रज्ञा मानस परिवार मरौद के मंच पर मानस शक्ति केंद्र मरौद के वार्षिक कैलेंडर का 8 अतिथियों द्वारा सफल विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमानस संघ धमतरी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंडित अर्जुन पुरी गोस्वामी ,डॉक्टर भूषण चंद्राकर प्रवक्ता , दानीराम साहू कोषाध्यक्ष ,योगेश्वर साहू आशुकवि उपाध्यक्ष , महेंद्र साहू मानस चिंतकउपाध्यक्ष ,डॉ सियाराम साहू संरक्षक, बिसहत राम साहू संरक्षक , लिखन लाल साहू संरक्षक,आयोजक समिति के अध्यक्ष बुधारू राम साहू ,कोषाध्यक्ष हेमराज भार्गव ,सचिव रामचंद्र देवांगन ,शक्ति केंद्र के कोषाध्यक्ष नेतराराम साहू, सचिव पुष्पा चंद्राकर ,उपाध्यक्ष रुद्रनाथ साहू ,प्रचार सचिव मकसूदन पटेल शंकर लाल साहू, लीलाराम यादव ,एस कुमार साहू ,भोज साहू ,थानुराम व शक्ति केंद्र के विभिन्न ग्रामो के 20 मंडलियों के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन पुरी गोस्वामी जी ने आयोजन की जमकर सराहना की व मानस दर्शन जीवन अर्पण के प्रस्तोता का इस जिले का होना गर्व बताया, डॉक्टर भूषण चंद्राकर जी ने इस नवाचार कहते हुए मानस शक्ति केंद्र के सुखद भविष्य की ओर इंगित करते अन्य शक्ति केंद्रों को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही ,दानीराम साहू जी ने इस आयोजन को अपना अमूल्य आशीर्वाद प्रदान किया व कहा कि शक्ति केंद्र मरौद में नवाचार का शुभारंभ हो चुका है इस हेतु सभी पदाधिकारी गणों ने शुभकामनाएं प्रदान की , सियाराम साहू जी ने कविता के माध्यम से अपने भाव रखे,योगेश्वर साहू सर माटी पुत्र को आशीर्वाद प्रदान करते हुए देवलाल सिन्हा हसदा द्वारा प्रदत्त सम्मान दीपक गुहा को समर्पित किया। ज्ञात हो कि इसी के साथ 9 10 11 फरवरी से ग्राम मरौद में मानस महोत्सव 2024 का आरम्भ हो चुका है,जिसमें बाहर से श्रद्धालु भक्तगण राम कथा का रस पान करने उपस्थित हो रहे हैं ।कार्यक्रम का संचालन श्री हेमराज भार्गव व श्री नेतराम साहू ने किया ।आभार प्रदर्शन सचिव श्री रामचंद्र देवांगन द्वारा किया गया, व उपस्थित पदाधिकारीगणो द्वारा आये हुये समस्त अतिथियों का शाल श्रीफल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान प्रदान किया गया। रात्रिकालीन बेला में नवज्योति महिला मानस परिवार भांठागांव की प्रस्तुति हुई।इस अवसर पर विशेष रूप से केशव ओझा, प्रकाश साहू,सत्यवान पटेल,कुशल साहू,महेंद्र ध्रुव,तेजराम सिंह दुलार सिंह मरकाम,देवनाथ साहू, दिनेश ध्रुव,सोहन साहू,भास्कर साहू,पीताम्बर साहू व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।