सेवानिवृत हो रहे पांच बीएसपी कर्मचारियों का किया गया सम्मान एवं सुखद भविष्य के लिए की गई कामना
कार्मिक विभाग- लौह अयस्क समूह दल्लीराजहरा द्वारा मुख्य महाप्रबंधक कांफ्रेंस हाल में "सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें माह फरवरी में लौह अयस्क समूह के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत हो रहे 5 स्थायी कर्मचारी चेतनलाल साहू, देव सिंह, सुंदराम ठाकुर, हरिशंकर और हरप्रसाद सरे को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर. बी. गहरवार - मुख्य महाप्रबंधक - लौह अयस्क समूह द्वारा प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र एवं डिनर सेट वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठा, समर्पण एवं इमानदारी की प्रशंसा की जिनके प्रयासों से भिलाई इस्पात संयंत्र, उत्पादन के लक्ष्यों को प्राप्त करता हुआ नित नई ऊँचाईयों तक पहुँच सका है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सुखद, सुखमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
कार्यक्रम में उपस्थित उप महाप्रबंधक शमशाद रजा, सहायक महाप्रबंधक तारिक खान, यूनियन प्रतिनिधि राजेन्द्र बेहरा एवं प्रकाश सिंह क्षत्री ने भी सेवानिवृत कर्माचारियों को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएँ और भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने आवश्यक सलाह दिये।
कार्यक्रम का संचालन रतीश मिश्रा-अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुकेश द्रोलिया - प्रबंधक (कार्मिक) ने किया।