घिवरा में आयोजित हुआ बाल प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
एंकर- संकुल केन्द्र एवं विद्यालय परिवार के तत्वावधान में "आई एम द बेस्ट" बाल प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिषर में आयोजित किया गया। प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला और हाई स्कूल घिवरा के द्वारा सामूहिक रूप से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी अध्ययनरत बच्चों ने अनेकों आकर्षक, मनमोहक और बहुत मजेदार नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जिन्होंने छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों का खूब हौसला बढ़ाते हुए शांति पूर्वक आनंद लिये।
संकुल केंद्र घिवरा के सभी 7 प्राथमिक,3 पूर्व माध्यमिक और हाई स्कूल घिवरा में संकुल समन्वयक कैलाश बघेल द्वारा नवाचार करते हुए "आई एम द बेस्ट" प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम 10 सप्ताह तक चलाया गया। 10 सप्ताह में से अधिक बार सप्ताह के विजेता रहने वाले समस्त विद्यालयों के विद्यार्थीयों को ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। साथ ही उनके माता पिताओं को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस तरह सम्मान से निश्चित तौर पर अन्य बच्चे भी अवश्य प्रेरणा लेंगे। संकुल केन्द्र घिवरा का निर्माण जुलाई 2021 में हुआ है तब से संकुल केन्द्र घिवरा के समस्त विद्यालयों के प्रधानपाठकों, शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बहुत ही कर्मठता, तत्परता और उत्कृष्टता से कार्य संपादित करने व शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करने उपस्थित अतिथियों के शुभ हाँथो से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालयों, संकुल केन्द्र घिवरा के साथ साथ खरोरा परिक्षेत्र के विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों को प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले पत्रकार रोहित वर्मा जी को भी बड़े ही सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक तिल्दा श्री संतोष शर्मा, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तिल्दा डॉ. व्यासनारायण आर्य, ग्राम पंचायत घिवरा के सरपंच प्रतिनिधि उमेश वर्मा, उपसरपंच मनोहर लाल साहू, खरोरा समन्वयक देवेंद्र सिंह ठाकुर, कनकी समन्वयक बी.पी. वर्मा, निनवा समन्वयक नरोत्तम ध्रुव, योगेश्वर वर्मा व्याख्यता मढ़ी, संकुल केन्द्र घिवरा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, पड़ोसी संकुलों कनकी, ईल्दा व पचरी के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित घिवरा के समस्त विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति सम्माननीय अध्यक्षगण, पूर्व अध्यक्षगण, सदस्यगण तथा गणमान्य नागरिक माताएं बहनें सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।
बाल प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, सभी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्षों, सदस्यों सहित सभी गणमान्य नागरिकों का शास. हाई स्कूल घिवरा के प्रभारी प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी प्राचार्य दीपक गुप्ता ने बने ही सम्मान के साथ आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय परिवार से सी पी धीधी, राजेश वर्मा, नीलकमल सायतोड़े और समन्वयक कैलाश बघेल सभी ने मिलकर किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व माध्यमिक शाला घिवरा के प्रभारी प्रधानपाठक केवलदास बंजारे, व्याख्यता प्रभाकर नायक, खेलावन प्रसाद यादव, कामदेव वर्मा, आलोक बघेल, श्रीमती कविता कुर्रे श्रीमती थिनेश्वरी कश्यप, श्रीमती मेनका वर्मा, प्राथमिक प्रधानपाठक श्रीमती हीरमणी चन्द्रवंशी, श्रीमती सेवती ठाकुर और श्रीमति गीतांजलि करेबिया इन सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का अतुलनीय योगदान रहा। विद्यालय में कार्यरत सभी रसोईया और सफाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं, ग्राम के युवाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर