तोंगपाल नगर मे वनवासी विकास समिति तोंगपाल, द्वारा निशुल्क पाठदान केंद्र का शुभारम्भ

तोंगपाल नगर मे वनवासी विकास समिति तोंगपाल, द्वारा निशुल्क पाठदान केंद्र का शुभारम्भ

तोंगपाल नगर मे वनवासी विकास समिति तोंगपाल, द्वारा निशुल्क पाठदान केंद्र का शुभारम्भ

तोंगपाल नगर मे वनवासी विकास समिति तोंगपाल, द्वारा निशुल्क पाठदान केंद्र का शुभारम्भ 


दिनांक 1-2-24 को तोंगपाल नगर मे वनवासी विकास समिति तोंगपाल, द्वारा निशुल्क पाठदान केंद्र का शुभारम्भ किया गया ,माँ सरस्वती ,माँ भारती,श्रीराम् चंद्र जी की प्रतिमा मे माल्यार्पण, द्विप्प्रज्वलित श्री फल अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ किया गया, उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अजय दीक्षित, इश्वर नाग,  प्रेमराज बाघमार, लल्लू मिश्रा व शिक्षक बंधु,समाजसेवी उपस्थित थे, कार्यक्र्म् के मुख्य वक्ता बस्तर संभाग संगठन मंत्री वनवासी विकास समिति नायनी जन्गय्या कक्षा 10 वी के बच्चों को परीक्षा ,व निशुल्क पाठदान केंद्र की महत्वता उससे लाभ के बारे मे बताया ,आज 21 बच्चों ने इस कार्यक्रम तहत गणित विषय पर 1 घंटे का कक्षा अध्यापन किया।

केंद्र के सतत संचालन हेतु व्याख्याता अनिल द्विवेदी, सुरेंद्र पटेल, धर्मेंद्र साहू, रुमलाल पटेल को दिवस वार विषयवार दायित्व सौंपा गया है । हॉस्टल के बच्चे काफी उत्साहित होकर पाठदान केंद्र मे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन  मनोज तिवारी, घनश्याम साहू, खूबलाल यादव,ने किया। पत्रकार बंधु से शिवेंद्र ठाकुर, टीकम चंद जैन उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3