दल्ली राजहरा: संघर्षों के साए में इतिहास हमारा पलता है जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है: युवा नेता श्याम जायसवाल
शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी स्मृति में जन मुक्ति मोर्चा के द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच के फाइनल में अतिथि श्याम जायसवाल ने मैदान में उपस्थित विजेता और उपविजेता टीम को संबोधित करते हुए कहा l इस क्रिकेट मैच में ग्राम बिटाल ने अपना वर्चस्व कायम रखी l दल्ली राजहरा व आस पास ग्रामीणों के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए जन मुक्ति मोर्चा दल्ली राजहरा (छत्तीसगढ़ ) के नेतृत्व में शहीद कॉमरेड शंकर गुहा नियोगी जी के स्मृति में ज़न मुक्ति मोर्चा के दशहरा मैदान पर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था l जन मुक्ति मोर्चा के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का यह दूसरा वर्ष है l पिछला वर्ष ग्राम बिटाल ने यह मैच जीता था l इस वर्ष कुल 32 टीमों ने इस मैदान पर अपना प्रदर्शन किया l फाइनल मैच के विशेष अतिथि डॉ शैवाल जाना मुख्य चिकित्सक शहीद अस्पताल मुख्य अतिथि डॉक्टर अमित तिवारी संचालक आरोग्य हॉस्पिटल दल्ली राजहरा एवं श्याम जायसवाल समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा संजय सिंह थे l
जन मुक्ति मोर्चा के दशहरा मैदान में ग्राम बिटाल और जन मुक्ति मोर्चा टीम के द्वारा फाइनल मैच खेला गया l इस मैच में ग्राम बिटाल के द्वारा प्रथम बैटिंग करते हुए 114 रन बनाये थे जीतने के लिए जन मुक्ति मोर्चा के टीम को जीतने के लिए 115 रन का लक्ष्य दिया गया l सर्वाधिक 37 रन लेखन के द्वारा बनाया गया l जन मुक्ति मोर्चा के द्वारा बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया l लेकिन पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 86 रन पर आउट हो गई l इस तरह ग्राम बिटाल की टीम विजय रहा l उन्हें प्रथम पुरस्कार के रूप में 15001 रुपए तथा विनर ट्रॉफी से नवाजा गया l दोनों टीमों ने बेहतर खेल भावना का प्रदर्शन किया l पुरस्कार वितरण में बेस्ट बॉलर का इनाम ग्राम बिटाल की इस्तू को बेस्ट बैट्समैन ग्राम बिटाल के कमल तथा मैन ऑफ द मैच लेखन और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शिलाजीत को मिला l तृतीय पुरस्कार के रूप में वार्ड नंबर 14 के शहीद सुदामा की टीम को पुरस्कृत किया गया l उन्हें ₹5000 नगद एवं विनर ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया l द्वितीय पुरस्कार के लिए जन मुक्ति मोर्चा की स्थानीय को ₹10000 एवं विनर ट्रॉफी मिला l समिति की ओर से अंपायर को भी सम्मानित किया गया खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर जाना ने कहा कि जन मुक्ति मोर्चा के द्वारा समय-समय पर विभिन्न आयोजन किया जाता है य़ह प्रशंसनिक बात है l युवाओं में इस तरह के खेल होने से शारीरिक विकास होता है तथा शरीर स्वस्थ दुरुस्त बना रहता है l डॉ अमित तिवारी ने अपने कहा कि खेल में हार और जीत तो लगी रहती है l यह एक सिक्के के दो पहलू है यदि एक टीम जितता है तो दूसरा टीम हारता है l दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया दोनों ने भरपूर टीम भावना का परिचय दिया l युवा नेता श्याम जायसवाल ने अपने ओज पूर्ण संबोधन में दोनों टीमों को बधाई दिया l कार्यक्रम में स्वागत भाषण ईश्वर लाल निर्मलकर ने दिया l उन्होंने कहा कि देवतुल्य शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी के बताए हुए रास्ते पर चलकर जन मुक्ति मोर्चा के द्वारा विभिन्न आयोजन किया जाता है l उनका कहना था कि स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन के लिए खेल जीवन मैं अति आवश्यक है l युवाओं को नशापान से दूर रहकर अपने भविष्य के प्रति लालायित रहना जरूरी है l
धन्यवाद ज्ञापन बसंत रावटे ने दिया उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कमेटी इस खेल को बेहतर बनाने के लिए अच्छा आयोजन किया था l आप सभी ने अपना समर्थन दिया और आपने इस मैदान पर खेल का प्रदर्शन किया आप सभी को इसलिए बहुत-बहुत धन्यवाद l संपूर्ण मैचों को संपन्न कराने में पूरी कमेटी का की भागीदारी रही l
भगवत दास गोपाल राजपूत अनिल दास मनोज भूआर्य पवन विश्वकर्मा विनय उसेंडी सनातन सरापा के साथ जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति थे l