बेमेतरा की जमीं पर राष्ट्र सेवा का इतिहास रचता हुआ लक्ष्य फाउंडेशन
जांजगीर चांपा सेना भर्ती रैली 11 बच्चे अग्निवीर के लिए चयन हुए है जिसमे 11 में 1 मेडिकल में अनफिट हुए अन्य 10 मेरिट लिस्ट अंतिम परिणाम से 8 लोगो का अग्नि वीर के रूप में चयन हुए
मेघु राणा, बेमेतरा। लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा का गठन जिला बेमेतरा को फौजी जिला बनाने के उद्देश्य से पवन कुमार वर्मा जी के द्वारा दिनांक 09 दिसंबर 2018 को किया गया था जिसका मूल उद्देश्य युवाओं को सेना में भर्ती होने से पूर्व उनको नि: शुल्क प्रशिक्षण के द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना है। पवन कुमार वर्मा पूर्व में सेना में भर्ती के लिए तैयारी करते थे परन्तु मेडिकल अनफिट होने के कारण इनका भर्ती होने से रह गया तत्पश्चात इन्होंने निश्चय किया कि सेना में मैं नहीं जा पाया तो क्या हुआ, अब मार्गदर्शक बनकर अन्य भाईयों को फौज में भेजा जाए और इस अभियान से निरंतर 2018 से लगे हुए हैं और इसके परिणामस्वरूप अग्निवीर योजना के तहत लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा के द्वारा दिए गए ट्रेनिंग से तीन बच्चों का सेना में चयन हुआ जिसमे पुरषोत्तम सिंह वर्मा जी पित रोहित सिंह वर्मा ग्राम हथमुडी व अन्य दो उज्जवल साहू, एवं नारायण साहू देश सेवा में समर्पित हैं ।
निरंतर इस अभियान से अभी हाल में हुए जांजगीर चांपा सेना भर्ती रैली 11 बच्चे अग्निवीर के लिए चयन हुए है जिसमे 11 में 1 मेडिकल में अनफिट हुए अन्य 10 मेरिट लिस्ट अंतिम परिणाम से 8 लोगो का अग्नि वीर के रूप में चयन हुए।
हाल ही में आए पुलिस भर्ती जिला बल की पूर्ण तैयारी लक्ष्य फाउंडेशन के द्वारा दिया जा रहा है जिसमे करीब 80 बच्चे प्रतिदिन सुबह अपना उपस्थिति दे रहे। जो प्रतिदिन आस पास के गांव से आते है।
लक्ष्य फाउंडेशन बेमेतरा पवन कुमार वर्मा व सूबेदार हरीश अवस्थी भारतीय सेना से रिटायर्ड के बाद लक्ष्य से जुड़े व मनोज शर्मा ( आदिशक्ति फेब्रिकेशन समाज सेवी )के द्वारा निस्वार्थ भाव से आर्थिक तन मन धन से चलाया जा रहा है फाउंडेशन के द्वारा अन्य गतिविधियां भी की जाती है जैसे गणतंत्र दिवस समारोह, स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं अन्य महत्वपूर्ण दिवसों का आयोजन कार्यक्रम भी लक्ष्य फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर किया जाता है। गरीब बच्चो को टी शर्ट से लेकर जूते भी इनके अंश दान से दिया जाता है ।
पवन कुमार वर्मा ने इस कार्य में इनका कोई आर्थिक उद्देश्य नहीं है इसमें राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना है देश भक्ति का परिचय है।