दल्ली राजहरा: छत्तीसगढ़ समन्वय समिति महिला प्रकोष्ठ के द्वारा स्थानीय टाउनशिप स्थित छत्तीसगढ़ भवन में आवश्यक बैठक आयोजित किया गया
छत्तीसगढ़ समन्वय समिति महिला प्रकोष्ठ के द्वारा स्थानीय टाउनशिप स्थित छत्तीसगढ़ भवन में आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में महिलाओं द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु विशेष चर्चा किया गया । महिलाओं में जागरण हेतु महिला जागृति शिविर एवं महिलाओं को कानूनी जानकारी हेतु विधिक सहायता शिविर तथा स्वास्थ्य एवं शिशुओं के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी हेतु विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजन करने हेतु महिलाओं द्वारा चर्चा किया गया एवं छत्तीसगढ़ समन्वय समिति द्वारा छत्तीसगढ़िया समाज के प्रत्येक घर को समिति से जोड़ने के लिए समिति द्वारा सभी वार्डों में वार्षिक सदस्यता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। महिलाओं द्वारा अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने सांगठनिक चर्चा हेतु प्रत्येक माह के 3 तारीख को महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है। प्रत्येक छत्तीसगढ़िया समाज के महिला प्रकोष्ठ का भी अनिवार्य रूप से बैठक आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में श्रीमती ममता घराना अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती राखी देशलहरे, श्रीमती पुष्पा शांडिल्य उपाध्यक्ष ,सुनीता मांडेकर, श्रीमती निर्मला चूरेंद्र श्रीमती मंजू साहू , श्रीमती दामिनी साहू ,श्रीमती सावित्री सोनबोईर, श्रीमती चंपा साहू श्रीमती कांति पटेल,श्रीमती मीना दास मानिकपुरी, श्रीमती रेखा पारकर, श्रीमती देवंतीन पारकर ,श्रीमती झमित सहारे, श्रीमती माया कौशिक एवं महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।