तिल्दा नेवरा। नेवरा में स्वर्गीय खुशबू कश्यप की स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके कथाकार पंडित हेमंत शुक्ला जी है
साथ यहां पर बता दें की श्रीमद् भागवत कथा नेवरा में कश्यप परिवार द्वारा आयोजित किया गया है , कथा दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होती है।
कुमारी खुशबू कश्यप की स्मृति में उक्त भागवत कथा का आयोजन नेवरा निवासी छगन कश्यप के परिवार द्वारा आयोजित की गई है, जिसका समापन बुधवार 28 फरवरी को होगा ।
साथ ही कथाकार पंडित हेमंत शुक्ला है जिसके श्रीमुख से रसमयी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में परिवार सहित नागरिक गण उपस्थित होकर कथा का रसपान कर रहे हैं।
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर