बेमेतरा:- ग्राम हरडूवा में शिव महापुराण कथा का आयोजन, चौथा दिन पंडित रामबाबू शुक्ला ने कहा भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है

बेमेतरा:- ग्राम हरडूवा में शिव महापुराण कथा का आयोजन, चौथा दिन पंडित रामबाबू शुक्ला ने कहा भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है

बेमेतरा:- ग्राम हरडूवा में शिव महापुराण कथा का आयोजन, चौथा दिन पंडित रामबाबू शुक्ला ने कहा भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है

बेमेतरा:- ग्राम हरडूवा में शिव महापुराण कथा का आयोजन, चौथा दिन पंडित रामबाबू शुक्ला ने कहा भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है


मेघू राणा बेमेतरा/साजा। ग्राम हरडूवा में शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमे चौथे दिन गुरुवार को पंडित रामबाबू शुक्ला ने भगवान शिव जी की महिमा का व्याख्यान करते हुए बताया कि 'मनुष्य के उद्धार के लिए धर्म और ज्ञान से बड़ा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. धर्म को न मानने वाले लोग अधर्मी और अशुद्ध होते हैं।

बेमेतरा जिले व साजा विकासखंड के ग्राम हड़वा में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा के चौथे दिन गुरुवार को पंडित रामबाबू शुक्ला ने धर्म और ज्ञान से जुड़ी हुई बातों से भक्तों को अवगत कराया और कहा कि इस भूतल पर कल्याण के लिए इस कथा से उत्तम दूसरा कोई साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि इस महापुराण के पठन अथवा ज्ञान से अवश्य ही पापी, दुराचारी लोग शुद्ध हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ प्राचीन इतिहास का वर्णन मुनियों ने कुछ इस प्रकार से दिया है, जिसके श्रवण या पठन से पापों का संपूर्ण नाश हो जाता है

पंडित रामबाबू शुक्ला ने बताया कि 'भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है. इसलिए समस्त मानव जाति को भगवान शिव की निर्मल मन से उपासना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'पार्वती जी ने भगवान शिव से कहा कि आप परम तत्व के बारे में अवगत करवाएं. जिसकी शरण में जानें से मुक्ति मिल जाती हो. कथाचार्य में बताया कि पार्वती जी की बात सुनकर भगवान शिव बोले कि हे देवी विज्ञान ही परम तत्व है और यह विज्ञान मनुष्य के अंतर्मन में ही विराजमान रहता है. मगर आज का इंसान सांसारिक मोह माया में उलझा हुआ है, जिसकी वजह से वो जीवन काल तक इधर से उधर भटकता रहता है.'

कार्यक्रम का संचालन शर्मा परिवार के द्वारा किया जा रहा है. शिव पार्वती की कथा सुनने के लिए कई श्रोता वहां पर शामिल हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3